Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची की धरती फिर खून से हुई लाल ! मूर्ति विसर्जन के दौरान दो युवकों की गोली मार कर हत्या… इलाके में सनसनी, कई थानों की टीम घटनास्थल पर पहुंची

0 871

CRIME DESK, NATION EXPRESS, रांची

राजधानी रांची के नगड़ी इलाके में गोलीबारी की घटना घटी है. इस गोलीबारी में दो युवकों को गोली लगी है. जानकारी के अनुसार आपसी विवाद में दो लोगों को गोली मारी गई है. रांची के ग्रामीण एसपी ने बताया गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली है, मामले में जांच की जा रही है.

रांची में मामूली बात पर चल जाती है गोली! बढ़ते अपराध से दहशत में आम लोग |  THENEWSPOST.in

- Advertisement -

क्या है मामला

मिली जानकारी के अनुसार नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव मे गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है. इस गोलीबारी में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की मौत हो गई है. रिम्स में मौजूद मनोज की बहन प्रीति ने बताया कि वह घर में खाना खा रही थी. इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई, जब वे लोग दौड़ कर पहुंचे तो वहां बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप दोनों जमीन पर गिरे हुए थे. दोनों को जल्दबाजी में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 30 वर्षीय मनोज मुंडा और 32 वर्षीय मनोज कच्छप रिश्ते में चाचा भतीजा थे.

झारखंड: रांची में बेखौफ अपराधी

सरस्वती मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई घटना

firing in land dispute one killed and another injured in ranchi jharkhand  रांची में अपराधी बेखौफ, 30 घंटे में तीसरी हत्या, जमीन विवाद में ताबड़तोड़  फायरिंग, एक की मौत, दूसरा ...

इधर स्थानीय ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव में शाम के समय सरस्वती मां की प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था. बुधराम मुंडा और मनोज भी विसर्जन जुलूस के काफी पीछे चल रहे थे, इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई. गोली बुधराम और मनोज दोनों को लगी हुई थी और वह जमीन पर तड़प रहे थे. गोली किसने मारी यह किसी ग्रामीण ने देख नहीं पाया. मामले की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी और रातू थाना प्रभारी, नगड़ी थाना प्रभारी सहित कई पुलिस अफसर कतरपा गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. ग्रामीणों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. सबसे हैरत की बात यह है कि दोनों मजदूरी किया करते थे. दोनों को गोली क्यों मारी गई यह एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब पुलिस तलाश रही

कई थानों की टीम गांव पहुंची

रांची पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

मामले की जानकारी मिलने के बाद हेड क्वार्टर डीएसपी रातू थाना प्रभारी नगरी थाना प्रभारी सहित कई पुलिस अफसर कतरपा गांव पहुंच कर मामले की जांच में जुटे हुए हैं. ग्रामीणों से घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. सबसे हैरत की बात यह है कि दोनों मजदूरी किया करते थे. दोनों को गोली क्यों मारी गई यह एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब पुलिस तलाश रही है.

Crime News : बेलगाम अपराधी चरम पर अपराध |Top News | Hindi News | Latest Newsरिश्ते में चाचा-भतीजा थे दोनों युवक

मिली जानकारी के अनुसार नगड़ी थाना क्षेत्र के कतरपा गांव मे गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है. इस गोलीबारी में बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप की मौत हो गई है. रिम्स में मौजूद मनोज की बहन प्रीति ने बताया कि वह घर में खाना खा रही थी. इसी दौरान गोली चलने की आवाज आई, जब वे लोग दौड़ कर पहुंचे तो वहां बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप दोनों जमीन पर गिरे हुए थे. दोनों को जल्दबाजी में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. 30 वर्षीय मनोज मुंडा और 32 वर्षीय मनोज कच्छप रिश्ते में चाचा भतीजा थे.

Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, रांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309