Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बदनामी और इज्जत बचाने के लिए IAS पूजा सिंघल को सस्पेंड करने की तैयारी, 11 मई को कैबिनेट में लिया जा सकता है फैसला

0 386

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

60 मिनट में 5 सवाल, 12 घंटे में पूजा सिंघल के पति अभिषेक ने खोले कई राज… IAS पत्नी की बढ़ सकती है मुश्किलें

भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरी झारखंड की सीनियर आईएएस पूजा सिंघल को जल्द ही सोरेन सरकार निलंबित कर सकती है ,

11 मई को होने वाली कैबिनेट में झारखंड सरकार पूजा सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है,

खनन और उद्योग विभाग के सचिव पूजा सिंघल के खिलाफ हेमंत सोरेन कैबिनेट कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में जुट गया है

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा के खिलाफ कार्रवाई से राज्य की गठबंधन सरकार की बदनामी हो रही है

अपनी इज्जत बचाने के लिए हेमंत सोरेन 11 को होने वाली कैबिनेट की बैठक में निलंबन के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है

- Advertisement -

प्रवर्त्तन निदेशालय की टीम मनी लाउंड्रिंग मामले में झारखंड की सीनियर आईएएस और खान विभाग की सचिव पूजा सिंघल से पूछताछ की तैयारी चल रही है। ईडी की ओर से पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने का समन भेजा हैं। वहीं पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और सुमन कुमार से लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ हुई !

Jharkhand IAS Pooja Singhal: Jharkhand CM Hemant Soren Govt Secretary Pooja  Singhal Second Husband Abhishek Jha Arrested by ED! Pulse Hospital Ranchi  Sealed Today - IAS Pooja Singhal: हेमंत सोरेन को फंसाने

पूजा सिंघल पर निलबंन की तलवार लटकी
इधर, पूजा सिंघल पर निलंबन की तलवार भी लटक गयी है। जिस तरह से ईडी का पूजा सिंघल पर शिकंजा कसता जा रहे है, उसके कारण राज्य सरकार भी इस बात पर विचार कर रही है कि सरकार की ज्यादा बदनामी ना हो, इसे लेकर निलंबन की कार्रवाई भी जल्द पूरी कर ली जाए।

IAS पूजा सिंघल के 20 ठिकानों पर छापेमारी, हेमंत सोरेन के करीबी अमित अग्रवाल  के यहां भी छापा | ED is conducting raids on 20 locations of IAS Pooja  Singhal

ईडी को मिले हैं कई अहम दस्तावेज
मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की और इस दौरान जांच अधिकारियों के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगे है। इस दौरान सीए सुमन कुमार के घर से करीब साढ़े 17 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये। इसके अलावा उसके दफ्तर से भी लगभग 30 लाख रुपये मिले थे। जबकि लगभग सवा करोड़ की राशि अन्य ठिकानों से बरामद की गयी। इस तरह से ईडी ने अब तक इस मामल में 19.31करोड़ रुपये की बरामदगी कर ली है।

Report By :- RISHIKA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309