बदनामी और इज्जत बचाने के लिए IAS पूजा सिंघल को सस्पेंड करने की तैयारी, 11 मई को कैबिनेट में लिया जा सकता है फैसला
NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
60 मिनट में 5 सवाल, 12 घंटे में पूजा सिंघल के पति अभिषेक ने खोले कई राज… IAS पत्नी की बढ़ सकती है मुश्किलें
भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों से घिरी झारखंड की सीनियर आईएएस पूजा सिंघल को जल्द ही सोरेन सरकार निलंबित कर सकती है ,
11 मई को होने वाली कैबिनेट में झारखंड सरकार पूजा सिंघल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है,
खनन और उद्योग विभाग के सचिव पूजा सिंघल के खिलाफ हेमंत सोरेन कैबिनेट कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में जुट गया है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूजा के खिलाफ कार्रवाई से राज्य की गठबंधन सरकार की बदनामी हो रही है
अपनी इज्जत बचाने के लिए हेमंत सोरेन 11 को होने वाली कैबिनेट की बैठक में निलंबन के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकती है
- Advertisement -
प्रवर्त्तन निदेशालय की टीम मनी लाउंड्रिंग मामले में झारखंड की सीनियर आईएएस और खान विभाग की सचिव पूजा सिंघल से पूछताछ की तैयारी चल रही है। ईडी की ओर से पूछताछ के लिए क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने का समन भेजा हैं। वहीं पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा और सुमन कुमार से लगातार दूसरे दिन भी पूछताछ हुई !
पूजा सिंघल पर निलबंन की तलवार लटकी
इधर, पूजा सिंघल पर निलंबन की तलवार भी लटक गयी है। जिस तरह से ईडी का पूजा सिंघल पर शिकंजा कसता जा रहे है, उसके कारण राज्य सरकार भी इस बात पर विचार कर रही है कि सरकार की ज्यादा बदनामी ना हो, इसे लेकर निलंबन की कार्रवाई भी जल्द पूरी कर ली जाए।
ईडी को मिले हैं कई अहम दस्तावेज
मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी की टीम ने पूजा सिंघल के कई ठिकानों पर छापेमारी की और इस दौरान जांच अधिकारियों के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगे है। इस दौरान सीए सुमन कुमार के घर से करीब साढ़े 17 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये। इसके अलावा उसके दफ्तर से भी लगभग 30 लाख रुपये मिले थे। जबकि लगभग सवा करोड़ की राशि अन्य ठिकानों से बरामद की गयी। इस तरह से ईडी ने अब तक इस मामल में 19.31करोड़ रुपये की बरामदगी कर ली है।
Report By :- RISHIKA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI