Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

शराबबंदी ने एक सिपाही को ‘शहीद’ करा दिया: चुलाई शराब पकड़ने को रात में नदी में छापा, धंधेबाजों ने अकेले पाकर नदी में डुबोकर मार डाला

0 366

NEWS DESK, NATION EXPRESS, मुजफ्फरपुर (बिहार)

बिहार में शराबबंदी ने एक सिपाही को ‘शहीद’ करा दिया। करा दिया…इसलिए लिखना पड़ रहा, क्योंकि चुलाई शराब के धंधेबाजों को नदी में जाकर पकड़ना था और बिना संसाधन-तैयारी के भीषण ठंड की अंधेरी रात में दौड़ा दिया गया। धंधेबाजों के बीच एक सिपाही अकेला पड़ गया। लड़ा भी, मगर फिर दो ने मिलकर सिपाही को नदी में डुबोकर मार डाला गया। इस दौरान अंधेरे में सिपाही के बाकी साथियों की चीख सुनकर भी कोई मदद के लिए नहीं पहुंच सका। नदी से साथी की लाश निकलने के बाद से सिपाहियों में जबरदस्त आक्रोश है, जो कभी भी फूट सकता है। घटना मुजफ्फरपुर में हुई। मृतक जवान 23 साल के दीपक कुमार भागलपुर के थे।

Bihar Excise constable death or murder Dead body found in Budhi Gandak  river The team went to raid on liquor smugglers - बिहारः एक्साइज सिपाही की  मौत या हत्या? बूढ़ी गंडक नदीतैयारी नहीं थी, नौकरी का हवाला दे अचानक ऑपरेशन 
घटना की जानकारी से उत्पाद विभाग में हड़कंप मच गया है। टीम के जवानों में आक्रोश है। मृतक जवान के परिवार को घटना की जानकारी दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कवायद की जा रही है। टीम में शामिल जवानों ने बताया कि वह लोग रात करीब 9 से 10 के बीच सोने के लिए जा रहे थे। खाना खा चुके थे। इसी बीच मैसेज मिला कि शराब छापेमारी में जाना है। जवानों ने कहा कि उन्हें सुबह सीवान जाना है। इसपर बोला गया कि नौकरी बचानी है तो आइए… नहीं तो सस्पेंड कर देंगे। जवान 12 बजे रात में निकले। मुसहरी थाना क्षेत्र के सनहा बाजार पहुंचे। नदी के बीच में शराब बनाई जा रही थी। पकड़ने के लिए वहीं अलग-अलग टीम टुकड़ी बनी। दीपक के साथ नाव पर दो अन्य जवान थे। नदी उस पार पहुंचे। कुछ शराब माफिया चुलाई शराब बना रहे थे।

- Advertisement -

दो लोगों से दीपक से पानी में हाथापाई, वहीं ले ली जान
बिहार में शराबबंदी पर सवालशराब के धंधेबाजों को भनक लग गई थी। वह लोग भागने की कोशिश करने लगे। दो धंधेबाजों को दीपक ने पकड़ लिया था। बचने के लिए दोनों दीपक को लिए-दिए पानी में कूद गए। पानी से हाथापाई की आवाज आई, मदद मांगने की भी। दूसरे जवान ने मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। दीपक गहरे पानी में जा चुके थे। जबतक दूसरी टीम पहुंची, दीपक की मौत हो चुकी थी। शराब माफिया फरार हो चुके थे। इसके बाद घंटों उसी अंधेरे में मशक्कत होती रही, तब दीपक का शव मिला। घटना के बाद जवानों में रोष है। मामले मे पूर्वी डीएसपी मनोज पांडे ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है।

Report By :- PALAK TIWARI, NEWS DESK, NATION EXPRESS, मुजफ्फरपुर (बिहार)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309