Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

जेल में ही कटेगी रिया चक्रवर्ती की रात, जमानत पर फैसला कल तक के लिए सुरक्षित

0 275

न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, मुंबई

मुंबई की एक विशेष अदालत में गुरुवार को रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक की जमानत याचिकाओं पर सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सेशंस कोर्ट ने फैसला कल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है। अब अदालत रिया, शौविक सहित छह आरोपियों की जमानत पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगी। दोनों को सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले से संबंधित ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने गिरफ्तार किया है।

रिया चक्रवर्ती (फाइल फोटो)

- Advertisement -

रिया ने दाखिल की 20 पेज की जमानत अर्जी
रिया ने 20-पेज की जमानत अर्जी लगाई है। जिसमें कहा गया है कि मैं निर्दोष हूं और मैंने कोई गुनाह नहीं किया। मेरे पास से ड्रग्स या कोई सायकोट्रॉपिक पदार्थ बरामद नहीं किया गया। मुझ पर कम मात्रा में ड्रग्स खरीदने के मामले के अलावा दूसरा कोई बड़ा मामला नहीं बनता है और यह जमानती अपराध है। हिरासत के दौरान, मुझे गुनाह कबूल करने के लिए मजबूर किया गया था। 6, 7 और 8 सितंबर को एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया।

Rhea Chakraborty's bail plea rejected, in judicial custody till Sept 22 |  India News,The Indian Express घंटों पूछताछ की गई। इस दौरान कानूनी सलाह तक मेरी पहुंच नहीं थी। कम से कम आठ घंटे पुरुष अधिकारियों ने पूछताछ की। वहां कोई महिला अधिकारी नहीं थी। मैंने इस मामले में हमेशा सहयोग किया है। अगर मुझे न्यायिक हिरासत में रखा गया तो मेरी जान को खतरा है।

Report By:- Aaliya Alisha, न्यूज डेस्क, NATION EXPRESS, मुंबईrh

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309