Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

टॉफी का लालच देकर 7 सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

0 319

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

डोरंडा में एक किराना दुकानदार मो. इकबाल उर्फ विक्की (28) ने  सात साल की बच्ची से हैवानियत की। टॉफी का लालच देकर बच्ची काे अपनी दुकान में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपी को रिसालदार नगर से गिरफ्तार कर लिया है। बच्ची की मेडिकल जांच कराने के बाद पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। डोरंडा पुलिस के अनुसार, आरोपी अविवाहित है। उसकी कोरोना जांच करा ली गई है। गुरुवार को उसे जेल भेज दिया जाएगा।

The story behind ghost rapes and punishment of rape worldwide - iPleaders

- Advertisement -

प्राथमिकी के अनुसार, बच्ची अपने घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान राशन दुकानदार इकबाल वहां पहुंचा और टॉफी देने की बात कहकर उसे अपनी दुकान में ले गया। दुष्कर्म के बाद डरी-सहमी बच्ची रोती हुई घर पहुंची। बेटी को रोती देख मां ने जब कारण पूछा तो उसने पूरी घटना की जानकारी दी। बच्ची ने यह भी कहा कि इकबाल ने उसे धमकी दी है कि घटना के बारे में किसी को भी जानकारी दी तो उसे और उसके माता-पिता को वह मार डालेगा। इसके बाद परिजन पीड़िता को लेकर डोरंडा थाना पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी।

Report By :- PALAK SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309