Shimla MC Election Result Live: 24 वार्डों में जीत के साथ नगर निगम शिमला पर कांग्रेस का कब्जा, सीएम ने दी बधाई, बीजेपी का पत्ता साफ
POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, शिमला
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी में भी देखी गई खुशी की लहर : राजेश गुप्ता उर्फ छोटू
शिमला नगर निगम में 24 वार्डों में कांग्रेस ने जीत दर्ज कर बहुमत के साथ नगर निगम शिमला पर कब्जा कर लिया है जिसके बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के राजेश गुप्ता उर्फ छोटू ने कहा कि शिमला नगर निगम में जिस तरह से कांग्रेस ने वार्ड चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को धूल चटाई है उसी तरह आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा की सरकार दोबारा नहीं बनेगी पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी राजेश गुप्ता उर्फ छोटू ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ भाजपा वालों ने पहले तो बहुत गलत किया बीजेपी के द्वारा एक सोची समझी साजिश और रणनीति के शिकार हुए राहुल गांधी,
राहुल गांधी की पहले तो संसद की सदस्यता रद्द करवाई और फिर उनका आवास भी खाली करवा दिया भारत की जनता यह सब खुली आंखों से देख रही है प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ देश की जनता में पूरा गुस्सा है और यही नतीजा है कि शिमला की जनता ने भाजपा को धूल चटाई और कांग्रेस का परचम लहराया, मैं यह कह सकता हूं कि 2024 पूरी तरह कांग्रेस का होगा
Shimla Municipal Corporation Election Result 2023 Live Updates: शिमला नगर निगम के 34 वार्डों के लिए दो मई को मतदान हुआ तथा 102 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे। कांग्रेस ने 24 वार्डों में जीत दर्जकर पूर्ण बहुमत के साथ नगर निगम शिमला पर कब्जा कर लिया है। भाजपा के 9 उम्मीदवार जीते हैं। माकपा ने एक सीट पर जीत दर्ज की है। पढ़ें पल-पल के अपडेट्स..
- Advertisement -
लाइव अपडेट
सीएम ने दी बधाई
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू नगर निगम शिमला के चुनावों में भारी जीत हासिल करने पर शिमला की सम्मानित जनता, प्रत्याशियों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बधाई दी है।
नगर निगम शिमला के चुनावों में भारी जीत हासिल करने पर शिमला की सम्मानित जनता ,प्रत्याशियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को बहुत-बहुत बधाई।#indiannationalcongress_karnataka #NareshChauhan – #INCHimachalPradesh #IndianNationalCongress #RahulGandhi #priyankavadra pic.twitter.com/gxTN3G6Tmo
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) May 4, 2023
वार्ड नंबर 3 कैथू से कांग्रेस की कांता सुयाल, वार्ड नंबर 4 अनाडेल से कांग्रेस की उर्मिला कश्यप, वार्ड नंबर 6 टुटू से कांग्रेस की मोनिका भारद्वाज, वार्ड नंबर 7 मज्याठ से कांग्रेस की अनिता शर्मा, वार्ड नंबर 8 बालूगंज से कांग्रेस के दलीप थापा, वार्ड नंबर 9 कच्चीघाटी से कांग्रेस की किरण शर्मा, वार्ड नंबर 10 टूटीकंडी से कांग्रेस की उमा कौशल, वार्ड नंबर 11 नाभा से कांग्रेस की सिमी नंदा, वार्ड नंबर 14 रामबाजार से कांग्रेस की सुषमा कुठियाला, वार्ड नंबर 15 लोअर बाजर से कांग्रेस की उमंग बांगा और वार्ड नंबर 16 जाखू से कांग्रेस के अतुल गौतम चुनाव जीते हैं। वार्ड नंबर 17 बैनमोर से कांग्रेस की शीनम कटारिया, वार्ड नंबर 18 इंजनघर से कांग्रेस के अंकुश वर्मा, वार्ड नंबर 19 संजौली चौक से कांग्रेस की ममता चंदेल चुनाव, वार्ड नंबर 21 लोअर ढली से कांग्रेस की विशाखा मोदी और वार्ड नंबर 22 शांति विहार से कांग्रेस के विनीत शर्मा चुनाव जीते हैं। वार्ड नंबर 23 भट्ठाकुफर से कांग्रेस के नरेंद्र ठाकुर, वार्ड नंबर 24 सांगटी से कांग्रेस के कुलदीप ठाकुर, वार्ड नंबर 25 मल्याणा से कांग्रेस की शांता वर्मा, वार्ड नंबर 28 छोटा शिमला से कांग्रेस के सुरेंद्र चौहान, वार्ड नंबर 29 विकास नगर से कांग्रेस की रचना भारद्वाज, वार्ड नंबर 30 कंगना धार से कांग्रेस के रामरत्न शर्मा, वार्ड नंबर 33 खलीनी से कांग्रेस के चमन प्रकाश और वार्ड नंबर 34 कनलोग में कांग्रेस के आलोक पठानिया चुनाव जीते हैं। माकपा को एक सीट पर जीत मिली है। वार्ड नंबर 5 समरहिल से माकपा प्रत्याशी वीरेंद्र ठाकुर चुनाव जीते हैं।
कांग्रेस ने 24 वार्डों में जीत दर्ज की
इन दो वार्डों में जीती भाजपा
उमंग बांगा, शीनम कटारिया, अंकुश वर्मा जीते
वार्ड नंबर 15 लोअर बाजर से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग बांगा, वार्ड नंबर 17 बैनमोर से कांग्रेस प्रत्याशी शीनम कटारिया, वार्ड नंबर 18 इंजनघर से कांग्रेस के अंकुश वर्मा, वार्ड नंबर 19 संजौली चौक से कांग्रेस की ममता चंदेल चुनाव जीत गई हैं। इसी के साथ कांग्रेस 15 वार्डों में और भाजपा 5 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी है। माकपा ने अभी एक ही वार्ड समरहिल से जीत दर्ज की है। वार्ड नंबर 19 संजौली चौक से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मेयर सत्या कौंडल चुनाव हार गई हैं। वहीं कांग्रेस से बागी होकर कृष्णानगर वार्ड से निर्दलीय लड़े पूर्व मेयर सोहन लाल भी चुनाव हार गए हैं।
Report By :- ZEBA KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, शिमला