होटल रेडिशन ब्लू के पास अचानक अफरा तफरी का माहौल: एटीएस कमांडो ने होटल में बंधक बनाए लोगों को छुड़ाया
NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
मॉक ड्रिल : होटल रेडिशन ब्लू में बंधक बनाए गए लोगों को एटीएस कमांडो ने छुड़ाया
अगले महीने मार्च के पहले सप्ताह में रांची में जी-20 शिखर सम्मेलन की दो बैठकें होनी हैं। इसको लेकर जहां साफ-सफाई, साज-सज्जा व अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जा रहा है वहीं सुरक्षा को लेकर भी पूरी तैयारी की जा रही है। विभिन्न देशों के प्रतिनिधि इस बैठक में शामिल होने के लिए आ रहे हैं।
- Advertisement -
ऐसे में उनकी सुरक्षा में किसी प्रकार की चूक न हो इसको लेकर झारखंड पुलिस पूरी तरह तैयारी में जुट चुकी है। इसके तहत गुरुवार को झारखंड एटीएस ने होटल रेडिशन ब्लू में मॉक ड्रिल किया। मॉक ड्रिल के दौरान काल्पनिक रूप से बंधक बनाए हुए व्यक्तियों को अत्याधुनिक हथियारों से लैस एटीएस कमांडो ने कौशल का प्रदर्शन करते हुए रिहा कराया। इस अभ्यास में अत्याधुनिक उपकरणों की तैनाती की गई थी।
Report By :- ADITI PANDIT, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI