Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बीजेपी के नेताओं ने लिखी शाहीन बाग प्रोटेस्‍ट की पूरी स्क्रिप्ट , बीजेपी के बड़े नेताओं ने करवाया था शाहीन बाग में प्रोटेस्ट, AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा

0 322

नई दिल्‍ली :- शाहीन बाग प्रोटेस्‍ट (SHAHEEN BAGH PROTEST)) का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है। दिल्‍ली में सत्‍ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) का आरोप है कि बीजेपी (BJP)  ने एक रणनीति के तहत इस पूरे विरोध को अंजाम दिया। पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज (MLA SAURABH BHARDAWAJ) ने सोमवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस (PRESS CONFERENCE) में कहा कि ‘बीजेपी नेता इस पूरी स्क्रिप्‍ट के किरदार हैं।’ दरअसल शाहीन बाग से जुड़े कुछ लोग रविवार को भाजपा में शामिल हो गए थे। इसी के बाद, AAP ने यह आरोप लगाया है।

My PSO Can kill me says AAP MLA Saurabh Bhardwaj | Hindi News ...

भारद्वाज ने कहा, “कल शाहीन बाग के सभी बड़े चेहरे बीजेपी में शामिल हो गए। क्या वो भाजपा के लोग थे, क्या बीजेपी के इशारे पर शाहीन बाग किया गया?”

Shaheen Bagh latest news: आम आदमी पार्टी (AAP) ने सोमवार को दावा किया कि शाहीन बाग में जो कुछ भी हुआ, उसकी स्क्रिप्‍ट बीजेपी ने लिखी। AAP ने कहा कि बीजेपी ने सोझी-समझी रणनीति के तहत दिल्‍ली का चुनाव शाहीन बाग के नाम पर लड़ा। 

‘बीजेपी को हुआ चुनावी फायदा’

Mothers at Shaheen Bagh are protesting against Jamia Millia ...AAP विधायक ने कहा कि सीएए (नागरिकता संशोधन विधेयक) के विरोध में दस महिलाओं ने दिल्‍ली-नोएडा एक्‍सप्रेसवे को बंद कर दिया। उन्‍होंने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि ‘दिल्‍ली पुलिस ने एक्‍सप्रेसवे के आसपास की सड़कों को खुद बंद कराया और जान-बूझकर प्रदर्शन कराती रही।’ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि “शाहीन बाग से सबसे ज्‍यादा फायदा किस पार्टी को हुआ, यह सब जानते हैं। बीजेपी ने शाहीन बाग के नाम पर दिल्‍ली का चुनाव लड़ा।” AAP के अनुसार, यह बीजेपी की सोची-समझी रणनीति का हिस्‍सा था।

हाइलाइट्स:

  • प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर आम आदमी पार्टी ने लगाया बीजेपी पर आरोप
  • राजनीतिक फायदा लेने के लिए बीजेपी ने कराया शाहीन बाग: AAP
  • विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा- दिल्‍ली पुलिस ने खुद बंद कराईं सड़कें
  • आरोप- बीजेपी ने दिल्‍ली के चुनाव को ध्‍यान में रखकर कराया प्रोटेस्‍ट

शाहीन बाग के जरिए बीजेपी ने भड़काए दंगे : AAP

AAP, BJP in war of words over Shaheen Bagh protests | Delhi News ...

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर शाहीन बाग हुआ। उन्‍होंने बीजेपी पर नॉर्थ-ईस्‍ट दिल्‍ली में दंग कराने का आरोप भी लगाया। भारद्वाज ने कहा, “बीजेपी ने हिंदू-मुस्लिम के बीच खाई पैदा की। शाहीन बाग का हवाला देकर दिल्‍ली में दंगे कराए गए।”

9 degrees cold in Delhi's Shaheen Bagh, But women's protest ...

विधायक ने कहा कि ‘सीएए वापस भी नहीं हुआ और शाहीन बाग प्रोटेस्‍ट अपने आप खत्‍म हो गया। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली के चुनाव में खुद गृह मंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी आदित्‍यनाथ शाहीन बाग का जिक्र कर वोट मांग रहे थे।

 

Report By :- Madhuri SIngh, Poltical डेस्क, NATION EXPRESS, NEW DELHI

- Advertisement -

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309