Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

प्यार में धोखा खाये प्रेमी की करतूत, पत्र चिपका कर बताई प्रेमिका की बेवफाई की कहानी

0 387

CRIME DESK, NATION EXPRESS, दुमका

जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहलपहाड़ी पंचायत सचिवालय, बस पड़ाव सहित अन्य जगह पर लोगों ने एक पत्र चिपका मिला. स्वाभाविक तौर पर लोगों में उत्सुकता हुई कि पत्र में क्या है. यह पत्र किसी राकेश के नाम से लिखा गया था, जो खुद मोहलपहाड़ी का रहने वाला बता रहा है. पत्र में एक लड़की का जिक्र था और उसके बारे में लिखा था कि वह प्यार का झूठा नाटक कर कई लोगों को ठगने का काम कर रही है. पत्र लिखने वाले ने भी खुद को ठगे जाने की बात कही थी.

- Advertisement -

पत्र लिखने वाले का नामों निशान नहीं

इस संबंध में मोहलपहाड़ी पंचायत के मुखिया विमल हांसदा ने कहा कि राकेश जिसने यह पत्र लिखा है और अपने आपको इस पंचायत का रहने वाला बता रहा है. लेकिन इस नाम का हमारे यहां कोई नहीं है.

जांच कर रही पुलिस

मौके पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस ने पहुंच कर पत्र को अपने कब्जे में लिया. जांच करने पहुंचे एसआई गुंजन मुंडा ने कहा कि हो सकता है यह किसी शरारती तत्व का काम है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा.

Report By :- RIYA SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, दुमका

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309