Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

सिपाही पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली प्रेमिका ने थाने में किया हाई वोल्टेज ड्रामा

0 367

CRIME DESK, NATION EXPRESS, हाजीपुर

बिहार : हाजीपुर के एक थाने में दिनभर एक प्रेमिका ने ड्रामा किया। दरअसल फेसबुक पर मिली लड़की से सिपाही को प्यार हो गया। उसने प्रेमिका का हाजीपुर बुलाया फिर एक कमरा किराए पर लेकर साथ रहने लगे, मगर जब शादी की बात आई तो वह मुकर गया फिर क्‍या था प्रे‍मिका पहुंच गई थाना और सिपाही पर दुष्कर्म करने का आरोप लगा दिया। लेकिन प्रेमिका ने कानूनी लड़ाई लड़ने के बदले सिपाही के साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया है। प्रेमी कोई और नहीं बल्कि बिहार पुलिस का एक जवान है, जो हाजीपुर के एक थाने में तैनात है। प्रेमिका पटना की रहने वाली है।

सिपाही के खिलाफ थाना पहुंची प्रेमिका, हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद हुआ ये... |  KohramLive

- Advertisement -

प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को हाजीपुर बुलाया

प्रेमिका का कहना है कि आरोपी सिपाही ने उसे हाजीपुर बुलाया था। हाजीपुर पुलिस लाइन के पास सिपाही ने एक कमरा किराये पर ले रखा था और उसी में दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे। लेकिन अब प्रेमी शादी करने से इनकार कर रहा है। इसपर प्रेमिका उसके ऊपर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगा रही है।

महिला थाना  बुलाया गया

हाजीपुर महिला थाना की थानेदार ने आरोपी सिपाही को थाने बुलाया। प्रेमी को देखते ही प्रेमिका ने थाने में ही बवाल काटना शुरू कर दिया। जब महिला थानेदार ने एफआईआर दर्ज कराने की बात कही तो लड़की ने साफ़ मना कर दिया और कहने लगी कि थाने में ही दोनों की शादी करा दी जाये। पुलिस ने लड़की के घर वालों को घटना की जानकारी दी। और परिजन के पहुंचते ही पुलिस ने लड़की को घरवालों को सौंप दिया और आरोपी पुलिसकर्मी को शर्तनामा बनवा कर पुलिस लाइन भेज दिया है।

Report By :- DIVYA SAGAR, CRIME DESK, NATION EXPRESS, हाजीपुर

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309