रूह कंपा देगी धनबाद की ये वारदात ! बहू की बदतमीजी बर्दाश्त नहीं कर सका ससुर, कर दिए धारदार हथियार से बहू के कई टुकड़े
CRIME DESK, NATION EXPRESS, धनबाद
Jharkhand Crime News: धनबाद जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र में एक शख्स ने अपनी बहू की कथित बदसलूकी से नाराज होकर उसकी हत्या कर दी। उसने बहू के शव के कई टुकड़े किए और नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नदी से शव के टुकड़े बरामद किए और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
हाइलाइट्स
- Advertisement -
- महिला के पति ने दर्ज कराई थी लापता होने की रिपोर्ट
- पुलिस चार दिनों से मामले की छानबीन में थी जुटी
- सुसर की निशानदेही पर शव के कई टुकड़े बरामद
झारखंड के धनबाद की घटना बेहद दर्दनाक है और समाज में पनपते गुस्से और आपसी तनाव को दर्शाती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है ताकि इस अपराध के सभी पहलुओं का पता चल सके। झारखंड के नावाडीह थाना क्षेत्र में एक शख्स ने बहू की कथित बदसलूकी से नाराज होकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। उसने महिला के शव के कई टुकड़े कर दिए और इसके बाद उसे नदी में फेंक दिया। बुधवार को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर नदी से शव के कई हिस्से बरामद किए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
महिला के पति ने दर्ज कराई थी लापता होने की रिपोर्ट
जिस महिला की हत्या हुई है, उसका नाम गीता देवी था। महिला नावाडीह थाना क्षेत्र के दहियारी गांव की रहने वाली थी। उसके पति सूरज रजवार ने 19 अक्टूबर को थाने में गीता देवी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उस रोज वह अपने दैनिक काम पर गया था और घर लौटने के बाद उसने पत्नी को घर पर नहीं पाया। अपने पिता मिलन रजवार से उसने पत्नी के बारे में पूछा, लेकिन उसने अनभिज्ञता जाहिर की।
पुलिस चार दिनों से मामले की छानबीन में थी जुटी
थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद कई जगहों पर उसकी तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला। इस मामले में पुलिस ने जब जांच शुरू करते हुए महिला के ससुर मिलन रजवार से पूछताछ शुरू की तो उसने बहू गीता देवी की हत्या कर शव को नदी में फेंकने की बात स्वीकार ली।
बहू ने खाना मांगने पर मुंह के ऊपर फेंका
मिलन रजवार ने पुलिस को बताया कि उसने बहू से खाना मांगा था। इसपर उसने खाना लाकर उसके मुंह के ऊपर फेंक दिया था। बहू के इस व्यवहार से उसे गुस्सा आया और उसने कुल्हाडी से काटकर उसकी हत्या कर दी।
सुसर की निशानदेही पर शव के कई टुकड़े बरामद
बोकारो के नवाडीह थाना के सब इंस्पेक्टर मो. शमीम ने बताया कि मिलन रजवार की निशानदेही पर नावाडीह थाना की पुलिस ने धनबाद के हरिहरपुर थाना क्षेत्र के एक नदी से शव के कई टुकड़े बरामद कर लिए हैं।
Report By :- JANVI SINGH, CRIME DESK, NATION EXPRESS, धनबाद