CRIME DESK, NATION EXPRESS, राँची
राजधानी राँची के नामकुम इलाके के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में एक युवती की बेरहमी से हत्या की गई है।नामकुम के खरसीदाग क्षेत्र के डुंगरी चापा टोली स्थित चारदिवारी के अंदर झाड़ी से पुलिस ने बुधवार की देर शाम युवती का शव बरामद किया है।युवती की चारदीवारी के अंदर बने कमरे में बेरहमी से हत्या कर शव झाड़ी में फेंका गया है। युवती के सर एवं चहरे पर चोट के गंभीर निशान हैं।देखने से प्रतीत होता है कि पत्थर से कुचकर युवती की बेरहमी से हत्या की गई है।युवती के बाएं हाथ पर सूरज लिखा ( गोदना) हुआ है
बताया जाता है कि बुधवार की शाम चार बजे शव होने की सूचना पुलिस को मिली।उसके बाद खरसीदाग ओपी प्रभारी और तुपुदाना ओपी प्रभारी मौके पर पहुंचे।वहीं रात आठ बजे डीएसपी मुख्यालय प्रथम भी घटनास्थल पर पहुंचे एवं छानबीन की घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडा, महिला का हरा रंग का पर्स , पर्स से चार्जर एवं पलसर बाइक का नंबर प्लेट बरामद किया है वहीं कमरे के फर्श एवं दीवारों पर खून के छीटें लगे हुए हैं।कमरें में कंबल, शराब एवं बीयर के बोतल गिरा हुआ था।
दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
आशंका जताया जा रहा कि अपराधियों ने युवती के साथ पहले दुष्कर्म किया होगा और फिर बेरहमी से हत्या कर दी।कमरे में डंडा, बीयर के बोतल से हत्या करने के बाद शव झाड़ी में फेंका गया होगा। पुलिस के अनुसार चारदिवारी की हुई जमीन अनिल राय की है जिसमें एक कमरा बना हुआ है। गेट में ताला लगा हुआ था परंतु दक्षिण दिशा का दीवार उपर से टूटा हुआ है जहां से अंदर प्रवेश किया होगा। युवती की पहचान नहीं हुई है।वहीं झाड़ी से बाइक का नंबर प्लेट (जेएच 01बीसी2172) मिला है जो किसी अरविंद कुमार महतो के नाम से रजिस्ट्रेशन है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या से पूर्व दुष्कर्म हुई है या नहीं।फिलहाल पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। इधर रात साढ़े नौ बजे के करीब मौके पर डॉग स्क्वायड एवं फोरेंसिक जांच टीम पहुंची एवं जांच के लिए नमूने एकत्रित किया है। खबर लिखे जाने तक पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रहकर छानबीन में जुटी थी।
Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, राँची