Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मास्क का उपयोग करें तथा नियमों का सख्ती से पालन करें…हेमन्त सोरेन

0 393

रांची:- मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन (CM HEMANT SOREN) ने उपायुक्त धनबाद (DC DHANBAD) को भूली निवासी कोरोना संक्रमित (CORONA POSITIVE)) महिला और उनके दो बच्चों को मदद करने का निदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे मामलों की पुनरावृत्ति रोकने हेतु भी कदम उठायें। मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना (CORONA) की इस लड़ाई को हमें मिलकर लड़ना है। कृपया मास्क (MASK) का उपयोग करें तथा नियमों का सख्ती से पालन करें।

कोरोना संक्रमित परिवार को नहीं मिली जगह

मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि धनबाद स्थित भूलि निवासी एक महिला एवं उसके दो बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गए। जब उक्त परिवार पीएमसीएच कोविड केअर सेंटर के बरामदे पर बैठकर रात बिताया।

- Advertisement -

Saffron-clad BJP men are rapists, says JMM leader Hemant Soren
मुख्यमंत्री ने उपायुक्त बोकारो को गोमिया प्रखंड के महुवाटांड स्थित गागपुर निवासी चुन्नूलाल सोरेन को जरूरी सरकारी योजनाओं से जोड़कर हर संभव मदद पहुँचाते हुए सूचित करने का निदेश दिया है।

लकवा से ग्रसित हैं आंदोलनकारी…

मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई कि बोकारो जिला के महुवाटांड थाना क्षेत्र स्थित गागपुर निवासी झारखण्ड आंदोलनकारी 70 वर्षीय चुन्नूलाल सोरेन लकवा से ग्रसित हैं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण अपना इलाज नहीं करा पा रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309