Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बीवी ने बीच बाजार कर दी शौहर और उसकी प्रेमिका की पिटाई, गर्लफ्रेंड को करा रहा था शॉपिंग

0 436

CRIME DESK, NATION EXPRESS, मेरठ

यूपी के मेरठ में उस समय बहुत ही अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई जब एक शख्स को उसकी पत्नी ने ग्रलफ्रेंड के साथ शॉपिंग करते पकड़ लिया। ये घटना नौचंदी इलाके में हुई। एक अस्पताल ऑनर अपनी गर्लफ्रेंड को शॉपिंग करा रहा था। उसे इस बात की जरा भी भनक नहीं थी कि उसकी पत्नी वहां पहुंच सकती है। शख्स अपनी ग्रलफ्रेंड के साथ शॉपिंग एंजॉय कर रहा था उसी समय उसकी पत्नी वहां पहुंच गई। गुस्साई बीवी ने इज्जत का ख्याल न करते हुए बीच सड़क पर ही शौहर और उसकी प्रेमिका की पिटाई कर दी।

The hospital operator was shopping with his girlfriend and the wife reached  beaten both the middle road - प्रेमिका के साथ शॉपिंग कर रहा था युवक और  पहुंच गई पत्नी, बीच सड़क

- Advertisement -

जैसे ही बाजार में हंगामे की खबर मिली पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस तीनों को नौचंदी थाने लेकर पहुंची। वहीं शख्स का कहना है कि वह अपनी बीवी को पहले ही तलाक दे चुका है। पुलिस के पूछने पर उसके शख्स के पास तलाक का कोई भी सबूत नहीं था। वहीं पीड़ित महिला ने अपने शौहर के खिलाफ हरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है।

पति को दूसरी औरत के साथ देखकर भड़क गई बीवी, फिर बीच बाजार जो किया वह देखते  रह गए लोग | Wife beat her husband in the market of Meerut asaबीवी ने बीच बाजार कर दी शौहर की पिटाई

महिला को अपने शौहर पर पहले से ही शक था। वह उसका पीछा करते हुए बाजर में पहुंची थी। शख्स अपनी गर्लफ्रेंड के साथ दुकान पर पहले से ही मौजूद था। बीवी के वहां पहुंचते ही दोनों की पोल खुल गई। काशीराम कॉलोनी की रहने वाली एक लड़की की शादी एक साल पहले ही एक अस्पताल संचालक के साथ हुई थी।

शादी के बाद से ही महिला को अपने शौहर पर शक था। वह लगातार उसकी हरकतों पर नजर बनाए हुए थी। सोमवार को वह अपने शौहर का पीछा करते हुए शास्त्रीनगर के बाजर में पहुंच गई। शौहर को गर्लफ्रेंड के साथ देखकर उसका खून खौल गया और दोनों की अच्छे से पिटाई कर दी।

Repory By :- ANJALI TIWARI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, मेरठ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309