रांची में पुलिस-अपराधियों के बीच मुठभेड़ में हुई गोलियों की बौछार…. 4 गिरफ्तार.. भारी मात्रा में हथियार जब्त
CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
मोटरसाइकल सवार दो लोगों ने पुलिस पर पिस्तौल से 25 बार गोली चलाई और भागने की कोशिश की।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रवीन पुष्कर ने कहा, ‘पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लग गई और फिर हमने उन्हें हिरासत में ले लिया।
रांची में शुक्रवार की अहले सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस की गोली से दो अपराधी घायल हुए हैं, जबकि 2 अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ रातू थाना क्षेत्र में हुई। दो बदमाश साजन अंसारी और अमित गुप्ता को गिरफ्तार किया है
- Advertisement -
अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी
रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि राहुल दुबे गिरोह के सदस्य खलारी और रातू रोड थाना क्षेत्र की सीमा पर मौजूद हैं। इसके बाद शुक्रवार अहले सुबह करीब 3 बजे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही वहां मौजूद अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस के एक जवान के पैर में मोच आ गई
पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू की गई। इसमें दो अपराधियों को गोली लग गई और वे गिर गए। वहीं, दो अन्य अपराधी भागने का प्रयास करने लगे, जिसे पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए पकड़ा गया। इस दौरान खेतों में अपराधियों का पीछा करने के क्रम में पुलिस के एक जवान के पैर में मोच आ गई।
दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार इन चारों अपराधियों के पास से कुल 8 पिस्टल बरामद किए गए हैं। कार्रवाई के दौरान दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए जेल भेजने की तैयारी चल रही है। इधर, ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि 21 सितंबर की रात गश्ती में तैनात सशस्त्र बल पर रात 12 बजे बिना रजिस्ट्रेशन नंबर की सफेद बाइक पर सवार संदिग्ध और कार के पास खड़े चार-पांच अपराधियों ने फायरिंग की थी। इस गोलीबारी में गश्ती में तैनात हवलदार रामशरेख शर्मा के पैर में गोली लगी, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।
कोयला व बालू कारोबारियों से लूटपाट की थी साजिश: ग्रामीण एसपी
ग्रामीण एसपी ने बताया कि घटना के बाद राहुल दास नामक एक अपराधी को गिरफ्तार किया गया था। इसमें यह बातें सामने आई थीं कि राहुल दुबे व उसके गिरोह द्वारा मिलकर कोयला व बालू कारोबारियों से हथियार के बल पर लूटपाट की साजिश रचने की तैयारी चल रही थी। इसी संबंध में इस गैंग की छानबीन की जा रही थी। उन्होंने बताया कि जल्द ही राहुल दुबे भी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
निरंतर गश्त और चेकिंग बढ़ाई जाएगी
पुलिस ने कहा कि आगामी दिनों में निरंतर गश्त और चेकिंग बढ़ाई जाएगी और किसी भी जानकारी मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। यह घटना राहुल दुबे गिरोह की सक्रियता के लिए गंभीर चेतावनी मानी जा रही है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि संदिग्ध व्यक्तियों या हथियारों संबंधी जानकारी मिलने पर तुरंत नजदीकी थाने या 100 नंबर पर सूचित करें, ताकि अपराधियों को कानून के कटघरे में लाया जा सके।
Report By :- ADITI PANDIT, CITY DESK, NATION EXPRESS, RANCHI