Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पुलिसवाले पर चढ़ी आशिकी ! हाथ में ‘बालम थानेदार’ की पिस्टल लहराते हुए गर्लफ्रेंड ने बनाई रील…. खुशी से झूमता रहा बगल में बैठा पुलिसवाला

0 654

NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, लखनऊ

सार :- 

यूपी के एक पुलिसवाले ने अपनी प्रेमिका को अपनी सर्विस पिस्टल थमा दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में प्रेमिका पिस्टल लहराते हुए ‘बालम थानेदार चलावे जिप्सी’ गाने पर रील बनाती दिख रही है। यह घटना वर्दी का दुरुपयोग दर्शाती है।

सोशल मीडिया पर पुलिस वाले के एक विवादित वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जहां एक पुलिस वाला अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सर्विस रिवॉल्वर लेकर रील बनाता दिख रहा है. रील में मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी गाना भी चल रहा है. यही नहीं, पुलिस वाले बाबू साहब गाने पर अपनी माशूका के साथ झूमते हुए भी दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद पैदा हो गया है. हैरानी की बात तो ये है पुलिस वाले ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर को अपनी गर्लफ्रेंड के हाथ मे दिया हुआ है.सोशल मीडिया पर पुलिस वाले के एक विवादित वीडियो ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. जहां एक पुलिस वाला अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सर्विस रिवॉल्वर लेकर रील बनाता दिख रहा है. रील में मेरा बालम थानेदार चलावे जिप्सी गाना भी चल रहा है. यही नहीं, पुलिस वाले बाबू साहब गाने पर अपनी माशूका के साथ झूमते हुए भी दिख रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर विवाद पैदा हो गया है. हैरानी की बात तो ये है पुलिस वाले ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर को अपनी गर्लफ्रेंड के हाथ मे दिया हुआ है.

- Advertisement -

पुलिसवाले का वर्दी में रील बनाना गैरकानूनी

आपको बतादें कि पुलिसवालों का वदी पहनकर रील बनाना गैर कानूनी है। इसके बावजूद कई पुलिसवाले अपनी शान दिखाने के चक्कर में रील के चक्कर में पड़ जाते हैं। उन पर कार्रवाई भी हो चुकी है। अब यूपी से एक और मामला सामने आ रहा है। जिसमें एक प्रेमिका पुलिसवाले की पिस्टल हाथ में लेकर रील बनाती नजर आ रही है। हैरानी की बात तो यह है कि उसमें पुलिसवाला खुद भी उसका साथ देता नजर आ रहा है।

रील का भूत ऐसा चढ़ा की ताक पर रखे नियम

GYPSY (Balam Thanedar) | Mera Balam Thanedar Chalave Gypsy |Dinesh|New  Haryanvi Songs Haryanavi 2022

रील का भूत आजकल के नौजवानों पर ही नहीं बल्कि पुलिस वालो पर भी चढ़ा हुआ है. इसी भूत के चलते पुलिस वाले मर्यादा से बाहर के काम ऑन कैमरा कर रहे हैं. जहां एक कमरे में पुलिस के जवान ने अपनी गर्लफ्रेंड को सर्विस रिवॉल्वर पकड़ाई हुई है और दोनों मस्त होकर बालम थानेदार गाने पर मदहोश होते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि अब तक मामले को लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है, फिलहाल वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. गर्लफ्रेंड के साथ पुलिस वाले भैया इस कदर खोए हुए हैं जैसे लड़की का पल्लू पहली बार सिर पर पड़ा हो. लड़की को ये भी नहीं मालूम की घोड़ा दब जाएगा तो भैया की रूह परवाज कर जाएगी.

घोड़ा दब जाता तो कभी जिप्सी नहीं चला पाते दारोगा जी

नादान पुलिस वाले को शायद ये खबर नहीं है कि गर्लफ्रेंड के हाथ में जो चीज है वो सर्विस रिवॉल्वर है, और उससे मजाक करना ठीक वैसा ही है जैसे कोई खरगोश शेर के साथ मजाक करता है. अब इस रिवॉल्वर को लड़की के हाथों में देकर भैया ने जो गलती की है उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ सकता है. अगर रिवॉल्वर का घोड़ा दब जाता दरोगा जी, तो न तो बालम जिंदा रहता और न ही जिप्सी चला पाता. शादी से पहले मैडम विधवा होती वह अलग. इस तरह की गलतियों से कथित दरोगा जी सबक लेने के बजाए वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर रहे हैं और आंखों में शर्म के रेशे तक दिखाई नहीं दे रहे हैं.

यूजर्स बोले खुदा महरबान तो गधा पहलवान

मेरा बालम थानेदार… गाने पर पुलिस कांस्टेबल संग पिस्टल लिए युवती ने बनाई रील,  VIDEO वायरल - Purvanchal24वीडियो को @ajaykum68704718 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है तो वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा…कुछ नहीं होगा इसका, सिस्टम सपोर्ट कर रहा है. खुदा मेहरबान तो गधा पहलवान. एक और यूजर ने लिखा…भाई को सस्पेंड करो, सारा भूत उतर जाएगा. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा…मैडम घोड़ा दब जाएगा तो बालम की रूह परवाज कर जाएगी.

यूजर ने लिखा.भाई को दोबारा ट्रेनिंग की जरूरत

सोशल मीडिया पर यूजर इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिख. क्या अब पुलिसवाले पर कार्रवाई होगी। दूसरे का कहना है.लोगों ने खाकी का मजाक बना दिया है। अभी अगारा में आशिक मिजाज इंस्पेक्टरों को यूपी के लोग भूल भी नहीं पाए थे। अब इन साहब ने तो प्रेमिका के हाथ में पिस्टल ही दे दिया। अगर गोली चल जाती तो क्या होता। एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि कमरे के अंदर वीडियो रिकॉर्ड कर लिया कोई बात नहीं, लेकिन सोशल मी​डिया पर शेयर नहीं करना चाहिए था। अब नौकरी खतरे में आ जाएगी। एक ने तो यह भी लिखा कि इस भाई को दोबारा ट्रेनिंग की जरूरत है।

Report By :- AAKNANSHA TIWARI, NATIONAL DESK, NATION EXPRESS, लखनऊ

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309