Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

कोरोना वायरस से एक और व्यवसायी की मौत, घटना से पूरा परिवार शोकाकुल

0 343

लोहरदगा : जिले में कोरोना वायरस (corona) के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। गुरुवार को लोहरदगा (lohardaga) निवासी सह व्यवसायी की मौत (death) रांची के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई है। व्यवसायी कोरोना (covid 19) वायरस से संक्रमित था। व्यवसायी की तबीयत खराब होने के बाद विगत शनिवार को जांच में उसे कोरोना से संक्रमित पाया गया था। इसके बाद संक्रमित व्यवसायी को शहर के आवासीय विद्यालय स्थित कोविड-19 (covod 19)) केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। बुधवार को व्यवसायी की तबीयत अचानक ज्यादा खराब होने के बाद उसे रांची रिम्स (rims)) रेफर किया गया था।

परिजनों के मुताबिक अस्‍पताल (hospital)  में बेड की कमी की वजह से व्यवसायी को रांची के धुर्वा स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान गुरुवार की सुबह व्यवसायी की मौत हो गई। इस घटना से परिवार शोक में डूब गए हैं। लोहरदगा में कोरोना वायरस संक्रमण से यह दूसरी मौत हुई है। इससे पूर्व लोहरदगा के एक मोटर पार्ट्स व्यवसायी की विगत 27 जुलाई को रांची के रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। कहा जा रहा है कि गुरुवार को जिस कोरोना संक्रमित की मौत हुई है, वह व्यक्ति भी पहले वाले संक्रमित के वीर शिवाजी चौक स्थित दुकान के बगल में स्थित व्यवसायी के संपर्क में आया था। लोहरदगा जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति अब भयावह होती जा रही हैं।

- Advertisement -

103 संदिग्धों के सैंपलों का है इंतजार : डीएस

वहीं सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ वंशीधर सेन गुप्ता ने बताया कि लोहरदगा जिले से अब तक कोरोना संक्रमण के 7726 संदिग्धों के सैंपल आर टी पीसीआर भेजे गये हैं। जिनमें से 7623 के रिपोर्ट आ गए हैं। उनमें से 251 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग को अब भी 103 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार है। उपाधीक्षक डॉ गुप्ता ने यह भी जानकारी दी है कि अब तक ट्रु नेट मशीन के जरिए 3094 लोगों की जांच की गई। जिनमें से 129 पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक लोहरदगा जिले के दो मरीजों की मौत कोरोना वायरस संक्रमण के कारण हुई है।

Report By :- Shabnam Farheen (Lohardaga) 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309