Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

का जी अंसारी जी… मंत्री के घर में बैंक और बैंक में डकैती.. ! निशिकांत दुबे और भानु प्रताप शाही का झारखंड के मंत्रियों पर तीखा हमला

0 219

CITY DESK, NATION EXPRESS, देवघर 

देवघर जिले के मधुपुर स्थित एचडीएफसी बैंक में आज दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम देते हुए करोड़ों रुपये लूट लिए। इस घटना को लेकर देवघर सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के नेता निशिकांत दुबे ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने झारखंड सरकार और राज्य के मंत्रियों पर तीखा हमला किया। उन्होंने लिखा, “झारखंड के मंत्री के यहां मधुपुर मेरे लोकसभा क्षेत्र में चालू HDFC बैंक में दिनदहाड़े लूट हो गई। मधुपुर में 2 मंत्री झारखंड सरकार के हैं जिनका निवास स्थान है। जब झारखंड के मंत्री का निवास स्थान सुरक्षित नहीं है तो कांग्रेस क्या करेगी? वैसे जानकारी के लिए झारखंड सरकार के 12 मंत्रियों में मुख्यमंत्री सहित 5 मंत्री मेरे गोड्डा जिला या लोकसभा क्षेत्र के हैं।”

- Advertisement -

इस घटना पर पूर्व विधायक नेता भानु प्रताप शाही ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इरफान अंसारी को निशाने पर लेते हुए लिखा, “का जी अंसारी जी… मंत्री के घर में बैंक और बैंक में डकैती.. किसी के गला के नीचे बात नहीं उतर रहा है.. जहाँ दो दो अंसारी मंत्री जी हों, उनका घर और शहर असुरक्षित हो तो जनता का क्या हाल होगा.. जवाब तो बनता है और देना ही होगा।”

झारखंड के मधुपुर में एचडीएफसी बैंक में भीषण डाका, लाखों रुपए कैश सहित बड़ी मात्रा में जेवरात की लूट

झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर बाजार में सोमवार दोपहर हथियारबंद अपराधियों ने बैंक डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों ने शहर के राजबाड़ी रोड स्थित एचडीएफसी बैंक शाखा में धावा बोलकर लाखों रुपए कैश और बड़ी मात्रा में जेवरात लूट लिए। संभावना जताई जा रही है कि लूट एक करोड़ रुपए से भी ऊपर की हो सकती है। दोपहर लगभग 12:45 बजे से 1 बजे के बीच हुई इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

robbery hdfc bankअपराधी हेलमेट और बुर्का पहनकर बैंक में दाखिल हुए

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो अपराधी हेलमेट और बुर्का पहनकर बैंक में दाखिल हुए। इसके तुरंत बाद चार और अपराधी अंदर घुस आए। उन्होंने हथियार दिखाकर कर्मचारियों और ग्राहकों को अपने कब्जे में ले लिया। सभी के मोबाइल फोन छीन लिए गए और विरोध करने पर बैंककर्मियों और ग्राहकों के साथ मारपीट भी की गई। इसके बाद अपराधियों ने बैंक के काउंटर और ग्राहकों के पास मौजूद नकदी, सोने के सिक्के और अन्य कीमती सामान बैग में भर लिए। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने बैंक के लॉकर खुलवाकर बड़ी मात्रा में जेवरात भी बटोर लिए। करीब 20 मिनट तक अपराधी बैंक के अंदर लूटपाट मचाते रहे। वारदात को अंजाम देने के बाद वे बैंक का शटर बाहर से बंद कर फरार हो गए। जब तक लोगों को इसकी भनक लगी, अपराधी घटनास्थल से निकल चुके थे। घटना की सूचना मिलते ही मधुपुर थाना पुलिस, एसडीपीओ और इंस्पेक्टर इंचार्ज मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। इसके बाद देवघर एसपी कुमार सौरभ भी बैंक पहुंचे। उनकी देखरेख में पुलिस की विशेष टीम बनाई गई है, जो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Report By :- PALAK TIWARI, CITY DESK, NATION EXPRESS, देवघर 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309