Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

Best To Boost Immunity: चिल्लर पार्टी को जरूर खिलाएं और खुद भी खाएं ये एक फ्रूट और एक ड्राईफ्रूट, जानें सेहत से जुड़े कारण

0 307

HEALTH DESK, NATION EXPRESS :- हमारे देश में एक बार फिर कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। अब तक जहां एक दिन में कोरोना के 50 से 60 हजार नए मामले सामने आ रहे थे, वहीं अब यह आंकड़ा बढ़कर 70 से 80 हजार पहुंच चुका है। इस स्थिति में जरूरी है कि आप ना केवल अपनी सेहत का ध्यान रखें बल्कि अपने परिवार में बड़ों और बच्चों की सेहत का भी पूरा ध्यान रखें। यहां जानें उन दो खास फूड आइटम्स के बारे में जिन्हें खाते समय बच्चे मुंह नहीं बनाएंगे और आप भी स्वाद लेकर उन्हें खाएंगे…

बच्चों को बादाम कैसे खिलाना चाहिए, खिलाने के फायदे और नुकसान - bache ko badam kaise dena chahiye

हर दिन खाएं 5 बादाम

- Advertisement -

Pin on Beautiful Girls (Indian Pakistani)– घर में जितने भी बड़े और बच्चे हैं, उनमें बच्चों को हर दिन 2 बादाम और बड़ों को हर दिन कम से कम 5 बादाम खाने चाहिए। इन बादाम को उपयोग करने से पहले रात को इन्हें पानी में भिगोकर रख दें और सुबह सबसे पहले इनका छिलका उतारकर इन्हें खा लें।

– बादाम के साथ आप गुनगुना दूध ले सकते हैं। यदि आपको सुबह ब्लैक-टी या टी लेने की आदत है तो आप सुबह उठकर सबसे पहले 1 गिलास ताजा पानी पिएं। इसके बाद बादाम खाएं और फिर आप चाय या ब्लैक-टी ले सकते हैं।

बादाम का शरीर पर प्रभाव

Pin on вríѕhtч íѕlαm-बादाम में विटमिन-ई, कॉपर, जिंक और आयरन पाया जाता है। ये सभी तत्व हमारे शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक हैं। एक तरफ यहां जिंक शरीर की डैमेज सेल्स को रिपेयर करने में सहायता करता है तो कॉपर बैक्टीरियल इंफेक्शन को किल करता है।

-विटमिन-ई त्वचा को निरोगी बनाए रखने में सहायक है तो आयरन शरीर में रक्त का प्रवाह तेज करता है। इससे शरीर में ऊर्जी बनी रहती है और किसी भी तरह के बैरियर्स हमारी सेहत को जल्दी से नुकसान नहीं पहुंचा पाते हैं।

कोविड टाइम में केले का असर
-यह बात हम सभी जानते हैं कि केला आयरन का एक शानदार सोर्स है। साथ ही केला पाचन को ठीक करता है और शरीर को सभी जरूरी मिनरल्स की आपूर्ति करता है। इसके साथ ही केला खाने में स्वादिष्ट होता है। इसलिए बड़ों के साथ ही बच्चे भी इसे बहुत चाव के साथ खाते हैं।

Young Girl Holding Fresh Banana Fruit Stock Photo, Picture And Royalty Free Image. Image 70344302.

पोषक तत्वों की खान है केला
-केला कई विटमिन्स और मिनरल्स का खजाना होता है। इनमें विटमिन-ए, विटमिन-बी6, विटमिन- सी, प्रोटीन और सेलेनियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। ये सभी तत्व हमारे शरीर में नई आरबीसी यानी Red Blood Cells बनाने में सहायक होते हैं। जो शरीर को मजबूत बनाने का काम करती हैं।

जरूरी है रोग प्रतिरोधक क्षमता बनाए रखना
-कोरोना काल में शरीर की इम्युनिटी बढ़ाए रखना सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण काम है। ताकि यदि शरीर पर वायरस का अटैक हो भी जाए तो वह इतना हावी ना हो पाए कि आपको दिक्कतों का सामना करना पड़े।

-जुलाई से सितंबर का समय हर साल वैसे भी बहुत अधिक वैक्टीरियल और वायरल डिजीज फैलने का होता है। फिर इस साल कोविड-19 के कारण स्थिति हर साल की तुलना में अधिक घातक है। इसलिए संक्रमण से बचने का हमारा प्रयास भी हमेशा से अधिक होना चाहिए।

Report By :- SADAF ZAREEN, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309