Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

बिग बॉस 13  का सबसे चर्चित कपल शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला ने कर ली कोर्ट में शादी

0 357

ENTERTAINMENT DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI

Shehnaaz Gill and Sidharth Shukla wedding: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) का सबसे चर्चित कपल शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) की जोड़ी फैंस को खूब पसंद आती हैं. कुछ दिन पहले दोनों की साथ में एक तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें शहनाज की मांग में सिंदूर लगा दिखा था. इस फोटो के वायरल होने के बाद से फैंस को लग रहा था कि दोनों ने शादी कर ली है. अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला शादीशुदा हैं.

This got me like 🔥 #sidnaaz #sidnaaz #sidnaz #sidnaazlovers #sidnaaz❤️  #sidnaazforever #sidnaazmoment #sidn… | Cute couples, Cute couples goals,  Celebrity picturesफिल्मीबीट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल 2020 ने चोरी चुपके शादी कर ली हैं. उनकी शादी दिसंबर 2020 में लॉकडाउन के दौरान हुई है. उनकी शादी की खबर जानकर फैंस काफी खुश है. हालांकि रिपोर्ट्स में ये भी कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ और शहनाज ने अपनी शादी छुपा कर रखी है क्योंकि वो अभी अपने करियर पर ध्यान देना चाहते है.

 

- Advertisement -

ऐसा भी कहा जा रहा है कि ये शादी कोर्ट में हुई है और अभी पारंपरिक तरीके से दोनों के सात फेरे लेना बाकी है. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये कहना मुश्किल है. इस खबर की कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. वहीं, फैंस के लिए तो ये खुशखबरी ही है. अगर ऐसा सच में होता है तो उन्हें बेहद खुशी होगी.

Sidharth Shukla and Shehnaaz Gill Fan Made fake Marriage Photos Viral | Sidharth  Shukla ने भरी Shehnaaz Gill की मांग! जानिए VIRAL PHOTO की सच्चाई | Hindi  News, टीवीगौरतलब है कि कुछ समय पहले sidnaaz_obsessed20’s नामक एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की तस्वीर को शेयर किया गया था. शहनाज गिल के फैनक्लब द्वारा शेयर की गई फोटो के साथ कैप्शन दिया गया है, ‘ये किसने किया?’ इस तसवीर में शहनाज की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र दिखाई दे रहा है. वहीं सिद्धार्थ शुक्ला सफेद रंग की शर्ट पहले हुए काफी खुश नजर आ रहे हैं. शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की जोड़ी ‘बिग बॉस 13’ की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी. शो खत्म होने के बाद भी दोनों के चर्चे खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.

Report By :- KHUSHI KHAN, ENTERTAINMENT DESK, NATION EXPRESS, MUMBAI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309