Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला महामंत्री अपनी 2 बेटियों संग पकड़ी गई सेक्स रैकेट में

0 914

CRIME DESK, NATION EXPRESS, उत्तराखंड 

उत्तराखंड के रामनगर में पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए संचालिका और  पांच युवतियों को पकड़ा है। रैकेट की संचालिका ऊधमसिंह नगर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला महामंत्री है। उसकी दो बेटियां भी गिरोह में शामिल हैं। सभी के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ी गई एक महिला के पांच वर्षीय पुत्र को पुलिस ने उसके पिता के सुपुर्द कर दिया है। गिरोह के कब्जे से छह मोबाइल, नगदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है।

sex racket expose in ramnagar3 एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल के प्रभारी डीएल वर्मा ने सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए बताया कि उन्होंने विजय नगर नई बस्ती काशीपुर निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की जिला महामंत्री से कुछ दिन पूर्व मोबाइल पर वार्ता की। उन्होंने खुद को सर्राफा व्यवसायी बताते हुए कहा कि उनके दोस्त दिल्ली के 10 सर्राफा व्यवसायी दीपावली के बाद कार्बेट पार्क घूमने आ रहे हैं। उन्होंने अपने दोस्तों के लिए पांच युवतियों की डिमांड की। इस पर भाजपा नेत्री से 70 हजार रुपए में डील तय हो गई।

- Advertisement -

आपत्तिजनक सामग्री बरामद

सेल प्रभारी वर्मा ने बताया कि जब गुरुवार को भाजपा नेत्री से शुक्रवार को युवतियां उपलब्ध कराने की बात की गई तो उसने 25 हजार रुपए उसके बैंक एकाउंट में डालने को कहा, जिस पर उसके बैंक एकाउंट में 25 हजार रुपए जमा कराए गए।

इस पर उसने काशीपुर में 31 अक्टूबर को मिलने की बात कही। काशीपुर में सर्राफा व्यवसायी बने सेल प्रभारी वर्मा ने भाजपा नेत्री और उसके साथ आई पांच अन्य युवतियों को अपनी कार में बैठाया। उसके बाद वे काशीपुर से ढिकुली के लिए रवाना हो गए।उन्होंने बताया कि इसी बीच आमडंडा पर पहुंचकर वहां पहले से मौजूद टीम को इशारा कर दिया। टीम ने गाड़ी को घेर लिया। उसके बाद कार में बैठी संचालिका और युवतियों को कोतवाली लाया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से छह मोबाइल फोन, नगदी और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की।

sex racket expose in ramnagar2सेल प्रभारी वर्मा की तहरीर पर देह व्यापार अधिनियम की धारा 4, 5, 6, 7, 9, के तहत कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया। पकड़ी गई युवतियों में गिरोह संचालिका व विजय नगर नई बस्ती काशीपुर निवासी शहनाज, रुखसाना, ग्राम पूछड़ी रामनगर निवासी सोनिया, कार्बेट कालोनी निवासी शमा परवीन और फरजाना है। (सभी नाम काल्पनिक हैं)

एसएसपी को दो माह पूर्व मिली थी सूचना

एंटी ह्यूमन सेल प्रभारी डीएल वर्मा ने बताया कि दो माह पूर्व एसएसपी विम्मी सचदेवा ने सूचना दी थी कि काशीपुर निवासी भाजपा की एक महिला नेत्री राजनीति की आड़ में सेक्स रैकेट का धंधा चला रही है। अब IPS की बारी:अभिनव आज बनेंगे ADG:विम्मी IG - News Spaceएसएसपी ने ही इस महिला के दो मोबाइल नबंर भी उपलब्ध कराए थे। इस पर एंटी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल ने धरपकड़ की योजना बनाई। उन्होंने महिला के मोबाइल फोन पर संपर्क साधते हुए मामले की डील कर दी। दो माह बाद टीम ने गिरोह संचालिका सहित छह को पकड़ा।

बड़े-बड़े नेताओं के विजिटिंग कार्ड मिले
गिरोह संचालिका के पर्स से भाजपा के बडे़-बड़े नेताओं के विजिटिंग कार्ड  भी बरामद हुए हैं। सेल प्रभारी डीएल वर्मा ने बताया कि इसकी भी जांच की जा रही है।

बेटियों संग चला रही थी अवैध धंधा
रैकेट संचालिका भाजपा नेत्री अवैध धंधे का कारोबार अपनी दो बेटियों के साथ चला रही थी। गिरोह में कार्बेट कालोनी रामनगर की दो सगी बहनें भी शामिल हैं।

Report By :- NEHA SINGHANIA, CRIME DESK, NATION EXPRESS, उत्तराखंड 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309