CRIME DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI
द्वारका जिले मोहन गार्डन में बुधवार सुबह बारहवीं कक्षा की छात्रा पर तेजाब डालने की घटना को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि अब न्यू उस्मानपुर इलाके में एक सिरफिरे युवक ने घर में घुसकर दसवीं कक्षा की छात्रा पर प्लास से हमला कर दिया। आरोपी 15 साल की किशोरी पर लगातार वार करता रहा। हमले के दौरान पीड़िता के सिर व हाथ में गंभीर चोट आई। बाद में आरोपी फरार हो गया। शोर सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचा और छात्रा को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़िता के सिर में 12 टांके लगे हैं। पुलिस ने पीड़िता का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी कैद मिला है। उसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

- Advertisement -
बुधवार रात को वह घर पर अकेली थी। इस बीच किसी ने घर का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही पीड़िता ने दरवाजा खोला एक अंजान युवक घर में घुस गया। अंदर घुसते ही उसने घर के मोटर के पास रखे प्लास को उठाकर छात्रा पर हमला शुरू कर दिया। आरोपी उसके सिर पर वार करने लगा। पीड़िता ने शोर मचाया तो आरोपी ने उसका मुंह पकड़ लिया। इसके बाद वह दोबारा उस पर हमला करने लगा।
पीड़िता ने बचने के लिए हाथ आगे किया तो आरोपी ने उस पर भी हमला कर दिया। करीब 12 से 15 वार करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। शोर सुनकर छात्रा की मकान मालकिन वहां पहुंची, बाकी पड़ोसी भी वहां आ गए। इसके बाद पीड़िता के परिवार को खबर देने के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। वहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने छात्रा का बयान लेकर मामला दर्ज कर लिया है। जांच के दौरान पुलिस को आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद मिला है, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस उसकी पहचान का प्रयास कर रही है।
Report By :- ANUJA AWASTHI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, NEW DELHI