गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले डॉक्टर मोहम्मद फाजिल गूंज एकता समिति चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संरक्षक बनाये गये
HEALTH DESK, NATION EXPRESS, बरेली
शहर के मशहूर सर्जन गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले डॉक्टर मोहम्मद फाजिल को गूंजे एकता समिति का चिकित्सा प्रकोष्ठ के संरक्षक पद पर मनोनीत हुए जैसे ही यह खबर इनके समर्थकों पता लगी तो उन्हें काफी खुशी की लहर दौड़ गई और सभी ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर मुबारकबाद दी डॉक्टर फाजिल लगातार समाज सेवा में लगे रहते हैं इनकी हॉस्पिटल में बहुत ही कम खर्च में अच्छा इलाज दिया जाता है समाज सेवा समाज सेवा में भी यह काफी दिलचस्पी रखते हैं इसी वजह से इन्हें क्षेत्र का बच्चा-बच्चा बहुत अच्छी तरह जानता है उनका कहना है मेरा उद्देश्य केवल गरीबों की सेवा करना है और इसीलिए मैं चिकित्सक के रूप में यह सेवा दे रहा हूं आए दिन इनकी हॉस्पिटल में क्षेत्र से लोग अपनी परेशानी लेकर आते हैं और यह उन्हें पूरी तरह से समझाते हैं और अच्छे से इलाज करते हैं ताकि वह उनसे संतुष्ट होकर जाए !
Report By :- HEENA KHAN, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, बरेली