Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची में चेकिंग अभियान के दौरान खाकी को कुछ युवकों ने दिखाई खून की गर्मी, दरोगा को मारा थापड़ और वर्दी उतारने की दी धमकी

0 255

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

पुलिस ने कार रोकी तो बर्दी उतारने की दी धमकी:दारोगा पर हाथ भी उठाया, अरेस्ट; रांची पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चला रही थी

रांची में  कुछ युवकों ने पुलिस पर अपनी धौंस दिखाई। एंटी क्राइम चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने जब उनकी कार रुकवाई तो उन्होंने पुलिस के साथ बदतमीजी की। दारोगा संजय यादव को गाली दी। इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट की और उन्हें बर्दी उतरवा देने की धमकी भी दी।

- Advertisement -

पुलिस फिलहाल युवकों से अरगोड़ा थाने में पूछताछ कर रही है। - Dainik Bhaskarदरअसल दरोगा संजय यादव के नेतृत्व में अरगोड़ा थाना क्षेत्र के सहजानंद चौक पर रात में एंटी क्राइम चेकिंग चलाया जा रहा था। इसी दौरान होंडा सिटी कार को पुलिस ने रुकवाया। पूछताछ करने की कोशिश की तो इतने में ही कार में सवार दो युवक राजेश कुमार और कुणाल चौरसिया ने दारोगा के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लगे। इतना ही नहीं दोनों युवकों ने दरोगा को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

 

युवकों की हिस्ट्री खंगालन में जुटी पुलिस
दरोगा के द्वारा घटना की पूरी जानकारी अपने वरीय अधिकारी को दी गई। इसके बाद मौके पर पीसीआर की टीम और पुलिस गाड़ी पहुंची। दोनों युवकों को थाना लाया गया। थाने में भी वो बदतमीजी करता रहा। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि ये कौन है और इसका क्या पेशा है। इसकी हिस्ट्री क्या है।

Report By :- SIMRAN SHUKLA, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309