Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

एक्सट्रीम बार हत्याकांड : 4 दिन के रिमांड पर अभियुक्त अभिषेक, रांची पुलिस पुछेगी DJ की हत्या के बाद हथियार कहां छिपाया ?

0 234

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

राजधानी राँची में एक्सट्रीम स्पोर्ट्स ग्रील बार में मारपीट,गोलीबारी और हत्याकांड मामले राँची पुलिस ने मुख्य अभियुक्त अभिषेक सिंह उर्फ विक्की को चार दिन की रिमांड पर लिया है।कोर्ट से रिमांड मिलने पर चुटिया थाना पुलिस ने गुरूवार शाम को होटवार जेल से अभिषेक को लेकर चुटिया थाना पहुँचीं।जहां उससे वरीय पुलिस अधिकारियों द्वारा पूछताछ शुरू कर दी गई है।अब उससे हथियार के संबंध में पूछताछ की जा रही है।।बता दें हत्या की घटना के बाद आरोपी की गिरफ्तारी 24 घंटे के अंदर ही हो गई थी, लेकिन जिस हथियार से गोली मारी गई थी।उस हथियार को पुलिस आजतक बरामद नहीं कर पाई है।

गोली लगने के बाद डीजे संचालक चार कदम चल नीचे गिर गया।

- Advertisement -

इस दौरान पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।कई को पूछताछ के बाद छोड़ा है कई से पूछताछ जारी है।वहीं पुलिस की टीम मुख्य आरोपी अभिषेक के भाई की भी तलाश कर रही है। पुलिस को आशंका है कि डीजे संदीप की हत्या करने के वाद आरोपी अभिषेक कार से भागने के दौरान हथियार को कहीं छिपा दिया।अभिषेक इतना शातिर है कि गिरफ्तारी के बाद पुलिस उससे हथियार के बारे में जानकारी लेने के लिए कई तरह से कोशिश की लेकिन उसने पुलिस को कुछ भी नहीं बताया।अब सवाल उठता है क्या रिमांड पर आए अभिषेक हथियार के बारे में पुलिस को बतायेगा ?

लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की तैयारी शुरू

वहीं दूसरी ओर इस सनसनीखेज वारदात में लापरवाही करने वाले पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार,लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध निलंबन के साथ साथ विभागीय कार्रवाई भी की जा सकती है।सूत्रों के अनुसार इस मामले में एसएसपी ने डीएसपी रैंक के अधिकारी से जांच करा रहे है। जो रिपोर्ट वरीय पुलिस अधिकारी को देंगे।मामले की छानवीन में यह बात सामने आई है कि कई थाना स्तर से समन्वय का आभाव,वायरलेस संदेश की अनदेखी और गिरफ्तारी को लेकर लापरवाही बरती गई।एसएसपी ने इस मामले की जांच कर डीएसपी से तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी।जानकारी के मुताबिक मामले में यह जांच करने का निर्देश दिया गया है कि कितने स्थानों पर पुलिस बल तैनात थी। और तैनात पुलिस कर्मियों ने वाहन की जांच क्यों नहीं की।वहीं घटना के बाद भाग रहे आरोपियों का पीछा किया गया या नहीं।कई विंदुओं पर जाँच कराया जा रहा है।

हत्या और मारपीट के आरोपियों को जेल ले जाती रांची पुलिस। - Dainik Bhaskar

मुख्य आरोपी सहित इनकी हुई गिरफ्तारी

–अभिषेक सिंह उर्फ विक्की, सेल सिटी पुंदाग
–अशोक कुमार सिंह, सेल सिटी पुंदाग (अभिषेक का पिता)
–प्रतीक, (यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर) बिजुलिया रामगढ़
–समरुद्दीन उर्फ छोटू, एम अली लेन लालपुर
–मृत्युंजय कुमार उर्फ मिथुन, खेलगांव होटवार

9 अन्य में बार मालिक सहित इन्हें किया गया गिरफ्तार

–विशाल सिंह (बार संचालक), विकास नगर कांके
–तुषार कांती दास (मैनेजर), केतारीबागान नामकुम
–अजीत कुमार सिंह (बाउंसर), अशोक नगर
–शुभम कुमार (मैनेजर), लटमा रोड, सिंह मोड़
–सफीर अहमद (बाउंसर) कांके रोड
–विशाल साहू (बार संचालक के मित्र) अशोक नगर
–उदय शंकर सिंह (लैंड लॉर्ड) कासीचक नवादा
–पंकज अग्रवाल (सहयोगी) ईटकी रोड
–मनीष कुमार उर्फ रवि कुमार (सहयोग) पिस्का मोड़ राँची

Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309