Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची के सदर अस्पताल स्टाफ र्क्वाटर में गैंगरेप ! दो लड़कियों के साथ चार लड़कों ने की दरिंदगी, विसर्जन जुलूस देखकर लौट रही थीं

0 178

CRIME DESK, NATION EXPRESS, रांची

Rape in Ranchi Sadar Hospital premises: रांची सदर अस्पताल परिसर के डॉक्टर स्टाफ क्वार्टर में नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात का मामला सामने आया है। इसके बाद आरोपी चार नाबालिग को हिरासत में ले लिया गया है। इस घटना के बाद अदर अस्पताल परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहा है।

हाइलाइट्स

  • दुष्कर्म के सभी आरोपी नाबालिग
  • सभी नाबालिकों के परिजनों को बुलाया
  • सिक्योरिटी गार्ड की नजर पड़ने से खुलासा
  • बहला-फुसलाकर गलत काम करने का आरोप

- Advertisement -

झारखंड के रांची में सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां अल्बर्ट एक्का चौक स्थित सदर अस्पताल परिसर में दो नाबालिग लड़कियों के साथ गैंगरेप हुआ है. राजधानी रांची के 500 बेड वाले सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में गैंगरेप की घटना से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं, आरोपियों के खिलाफ लोअर बाजार थाने में पॉस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

7 super specialty departments started in Sadar Hospital | सदर अस्पताल में 7 सुपर स्पेशियलिटी विभाग शुरू: 40-45 रोगियों को हर दिन लिखी जाती है एमआरआई जांच, रिम्स व बाहर के रेडियोलॉजी सेंटर ही सहारा - Ranchi News | Dainik Bhaskar

दुष्कर्म के सभी आरोपी नाबालिग 

रांची के लोअर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर अस्पताल परिसर में स्थित स्टाफ क्वार्टर के एक कमरे में चार लड़के दो लड़कियों को बहला फुसलाकर लाए. हालांकि, लड़कियां इन्हें पहले से जानती थीं. यहीं पर चारों लड़कों ने लड़कियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. वहीं, पुलिस ने दो बालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो नाबालिग आरोपियों से पूछताछ कर बाल सुधार गृह भेजने की तैयारी चल रही है.

सिक्योरिटी गार्ड की नजर पड़ने से खुलासा 

दो नाबालिक लड़कियों के साथ दो नाबालिग लड़के कमरे में थे। जबकि दो नाबालिग लड़के कमरे के बाहर पहरा दे रहे थे। जैसे ही सदर अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड और स्टाफ को इसकी भनक लगी। सभी वहां पहुंचे और पहरा दे रहे लड़कों से पूछताछ की। इसके बाद उन्होंने बताया कि कमरे के अंदर उनके दो साथी हैं।

सभी नाबालिकों के परिजनों को बुलाया 

सदर अस्पताल के स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड ने लोअर बाजार थाना को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे लोअर बाजार थाना ने नाबालिग के परिजनों से संपर्क किया और उन्हें भी बुलाया गया।

बहला-फुसलाकर गलत काम करने का आरोप 

इसके बाद चारों आरोपियों को पुलिस हिरासत में लेकर चली गई। वहीं पीड़िता की सदर अस्पताल में जांच भी कराई गई। लोअर बाजार थाने में पोक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। पूछताछ में दोनों नाबालिग पीड़िता ने बताया है कि उन्हें बहला फुसलाकर आरोपी सदर अस्पताल परिसर स्थित कमरे में ले गए थे और उनके साथ गलत काम किया गया। 

रांची के हॉस्पिटल कैंपस में दो नाबालिगों से सामूहिक दुष्कर्म, सभी आरोपी परिचित

सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस देखकर लौट रही थीं

जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़कियां सरस्वती पूजा विसर्जन जुलूस देखकर लौट रही थीं. इसी दौरान चार लड़के, जिसमें कुछ उनके पूर्व परिचित थे, उन्हें बहला फुसला कर सदर अस्पताल के स्टाफ क्वार्टर वाले कैंपस के एक कमरे में ले गए और वहां सभी ने बारी-बारी से दोनों के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

मामले का खुलासा तब हुआ, जब स्टाफ क्वार्टर में चहलकदमी देख वहां कुछ सुरक्षाकर्मी जांच के लिए पहुंचे. इसी दौरान दो लड़के वहां भागने लगे, जिन्हें सुरक्षाकर्मियों के द्वारा पकड़ा गया. उन लोगों ने ही बताया कि कमरे के अंदर दो लड़कियां और कुछ लड़के मौजूद हैं. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे मामले की जानकारी लोअर बाजार थाने की पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया.

रांची के सरकारी अस्पताल में दुष्कर्म किए जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. सदर अस्पताल से पहले राज्य के सबसे बड़े अस्पताल है रिम्स में इसी वर्ष जनवरी (जनवरी 2025) को मरीजों की सुरक्षा में तैनात सैप के जवान ने ही एक युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया था.दरअसल, झारखंड के चतरा की रहने वाली पीड़िता अपने प्रेमी का इलाज करवाने के लिए रिम्स आई थी, यहां दोनों अस्पताल के बरामदे में सो रहे थे. इसी दौरान वहां सुरक्षा में तैनात सैप जवान संतोष कुमार बारला पहुंचा और पूछताछ के बहाने युवती को अस्पताल के चौथे तल्ले पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, रांची

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309