Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

एम आई एम और कांग्रेस नेताओं ने मां- बेटे को आत्मदाह करने के लिए उकसाया

0 415

यूपी:- लखनऊ (lucknow) में सीएम दफ्तर (cm office)) के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली मां-बेटी के मामले में पुलिस ने जो एफआईआर (FIR)  दर्ज की है उससे ये बड़ा खुलासा हुआ है कि इनका आत्मदाह एक आपराधिक साजिश था।एफआईआर में दोनों पीड़िताओं ने जो बयान दर्ज करवाया है उसके अनुसार वो अपनी परेशानी लेकर जब मेरठ के एमआईएम (MIM) नेता कदीर खां के पास गईं तो उन्होंने कहा कि लखनऊ जाकर सीएम दफ्तर के बाहर आत्मदाह का प्रयास करें ताकि सरकार पर दबाव बने।

  मां-बेटी ने किया आत्मदाह का प्रयास 

वहीं इन दोनों ने बयान में ये भी कहा है कि जब लखनऊ आईं तो कांग्रेस (CONGRESS) नेता अनूप पटेल से मिलीं तो उन्होंने भी सरकार को दबाव में लाने के लिए इन दोनों को आत्मदाह का प्रयास करने को कहा था। इसके बाद इन्हें दो लोग सीएम दफ्तर के बाहर यानी लोक भवन छोड़ गए।
इसके बाद इन दोनों ने वहां अपने ऊपर तेल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया। वहीं कहा जा रहा है कि इस मामले की जानकारी मीडिया को अनूप पटेल ने दी थी। एक पत्रकार का दावा है कि इस मामले की पूरी जानकारी अनूप पटेल ने उसे दी थी, जिसके बाद वह घटनास्थल पर पहुंचा।

- Advertisement -

Report By :- Ayesha Noorie (Lucknow)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309