Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

जिस JCB के सहारे पुलिस टीम को घेरा, उसी से विकास दुबे का घर तहस-नहस,

0 293

लखनऊ :- कानपुर में पुलिस टीम पर हमले के मास्टरमाइंड विकास दुबे की तलाश जारी है. इसी बीच पुलिस ने विकास दुबे के बिठुर स्थित आवास को गिरा दिया है. दिलचस्प यह है कि पुलिस ने यह कार्रवाई उसी जेसीबी के सहारे की है, जिसके जरिए पुलिस टीम को घेरा गया था.

विकास दुबे के घर में मौजूद सभी चीजों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. प्रशासन विकास दुबे की सारी पॉपर्टी अटैच करने की तैयारी कर रहा है. प्रशासन उसकी सभी संपत्तियों की जांच करेगा. साथ ही सभी बैंक अकाउंट्स भी सीज किए जाएंगे. इधर विकास दुबे की तलाश में पुलिस की 20 टीमें अलग-अलग इलाकों में दबिश दे रही हैं. इन सभी इलाकों में विकास के परिवार वाले रहते हैं. नेपाल बॉर्डर पर भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. विकास दुबे के फोटो चस्पा कर दिए गए हैं.

- Advertisement -

पुलिस ने अब तक इस मामले में पूछताछ के लिए 12 लोगों को हिरासत में लिया है. जिससे कि जल्द से जल्द विकास दुबे को पकड़ा जा सके. विकास दुबे के नेपाल भागने की भी आशंका है, लिहाजा लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस भी अलर्ट पर है. इसके अलावा पुलिस ने मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर कई लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है. ये सभी वे लोग हैं जिन्होंने पिछले 24 घंटे में विकास दुबे से बात की थी.

Report by :- Shweta Sinha (Kanpur)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309