NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
इस आधुनिक दौर में लोगों के पास वक्त की कमी हो गई है इसलिए आम लोगों का ख्याल रखते हुए गैलेक्सी मेडिकल ने दवाइयों की होम डिलीवरी की शुरुआत की है लेक रोड स्थित गैलेक्सी मेडिकल में 15% डिस्काउंट के साथ लोगों को दवाइयां दी जाएगी इसका शुभारंभ रांची के प्रसिद्ध मौलाना मोहम्मद साहब ने किया अब आपको दवा की दुकान में जाने की भी जरूरत नहीं होगी
6398 535815 और 99341 980855 पर अपनी जरूरत की दवाई व्हाट्सएप करें और 24 घंटे के अंदर गैलेक्सी मेडिकल के कर्मचारी आपको दवाई घर पहुंचा देंगे यह सुविधा पूरे रांची शहर के लिए होगी इससे पहले गैलेक्सी मेडिकल के शुभारंभ से पहले मौलाना मोहम्मद साहब ने दुआ करवा कर दुकान की शुरुआत की इस मौके पर इकरा मस्जिद के इमाम और खतीब ओबेदुल्ला कासमी, शकील अहमद खान, हारिस ताहा मोहम्मद आदिल के अलावा शहर के कई के निर्माण और बुद्धिजीवी लोग शामिल हुए
Report By :- SHADAB KHAN, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI