Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मुहर्रम की पांचवीं को धवताल अखाड़ा में निशान खड़ा : रांची के DC और SSP को पगड़ी पहनाकर किया गया सम्मानित

0 512

NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

मुहर्रम की पांचवीं को धवताल अखाड़ा में निशान खड़ा कर सम्मान समारोह सम्पन्न 

हिन्दपीढ़ी ग्वाला टोली रांची स्थित धवताल इमामबाड़ा में धवताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा पप्पू गद्दी के नेतृत्व में मुहर्रम की पांचवीं तारीख को निशान खड़ा किया गया एवं रस्मे पगड़ी सह सम्मान समारोह सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ I उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिंहा एवं एस एस पी रांची कौशल किशोर के साथ साथ सिटी एस पी अंशुमन जी एवं ग्रामीण एस पी नौशाद आलम तथा अतिथि के रूप में डी एस पी कोतवाली, थाना प्रभारी हिन्दपीढ़ी रांची, श्री महाबीर मंडल के अध्यक्ष जयसिंह यादव, सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के महासचिव अकीलुर्रहमान, सर्वधर्म सदभावना समिति के अध्यक्ष सह रांची महानगर सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के प्रधान महासचिव मो. इसलाम, सागर कुमार, आफताब आलम, जीतेन्द्र सिंह मुख्य रूप से भाग लिए I

- Advertisement -

कार्यक्रम में उपस्थित तमाम अतिथियों का धवताल अखाड़ा के प्रमुख खलीफा पप्पू गद्दी एवं उनके कमिटी के प्रमुख पदाधिकारीगण ने पगड़ी बांधकर, बूके एवं माला देकर सम्मानित किया साथ ही साथ धवताल अखाड़ा के अन्तर्गत आने वाले तमाम खलीफा एवं पदाधिकारीगण भी पगड़ी एवं माला से सम्मानित किए गए कार्यक्रम का संचालन धवताल अखाड़ा के प्रवक्ता महबूब रिजवी ने किया I उक्त अवसर पर उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिंहा एवं एस एस पी रांची कौशल किशोर ने अपने सम्बोधन में धवताल अखाड़ा की सराहना करते हुए मुहर्रम कमिटी द्वारा अपने अपने क्षेत्र में मुहर्रम का जुलूस निकाले जाने सम्बंधी निर्णय का स्वागत करते हुए इस वर्ष के मुहर्रम को एतिहासिक बताया I उन्होंने आगे कहा कि मुहर्रम आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाया जाए एवं इसको एतिहासिक बनाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर उनका पूर्ण सहयोग रहेगा I

Islamic jhanda - YouTube जय सिंह यादव, मो. इसलाम ,अकीलुर्रहमान एवं सागर कुमार ने भी एकता, भाईचारा एवं आपसी सौहार्द पर बल देते हुए मुहर्रम का त्योहार अपने अपने क्षेत्र में ही आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की I कार्यक्रम में मुख्य रूप से से सेन्ट्रल मुहर्रम कमिटी के अध्यक्ष जावेद गद्दी, रोजन गद्दी, साहेब अली, जमील गद्दी, मासूम गद्दी, गुलज़ार गद्दी, कलीम गद्दी, मोख्तार गद्दी, इरफान भाई, हैदर गद्दी, मो जाहिद गद्दी, जुनेद गद्दी, नौशाद गद्दी, गुलज़ार गद्दी, कल्लन गद्दी, राजा गद्दी, कादिर गद्दी, फैसल गद्दी, मेराज गद्दी, इसलाम गद्दी सहित अनेक गणमान्य खलीफा एवं पदाधिकारीगण सम्मानित किए गए I

Report By :- KHUSHBOO SHARMA, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309