Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

2 सितंबर को बंद रहेंगे राज्य भर के पेट्रोल पंप : झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में निर्णय

0 245

BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

झारखंड में 17 अगस्त से पेट्रोलियम डीलर्स और पंपकर्मी काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. ये विरोध प्रदर्शन दो सितंबर तक चलेगा. इस बीच झारखंड के सभी जिलों के डीलर्स अपने-अपने यहां के विधायकों और सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे. इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो 2 सितंबर को राज्य के करीब 1600 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी

- Advertisement -

2 सितंबर को बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक में निर्णय |
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने क्यों की बैठक?
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को रांची के करमटोली चौक स्थित आईएमए सभागार में हुई. इसमें राज्य के सभी जिलों की कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में पेट्रोलियम डीलर्स ने अपनी समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया और मांगों को लेकर कई कदम उठाने का निर्णय लिया.
Petrol pumps will remain closed across the state on 13-14 September in protest against the increased VAT rates in Rajasthan - राजस्थान में 13-14 सितंबर पेट्रोल पंप बंद रहेंगे, प्रदेश भर में
पेट्रोलियम डीलर्स की क्या हैं मुख्य मांगें?
पेट्रोलियम डीलर्स के कमीशन में वृद्धि 2017 के बाद से अभी तक नहीं की गयी है, जबकि तेल के मूल्य बढ़े हैं. महंगाई बढ़ी है. डीलर्स के ऑपरेशन कॉस्ट बढ़े हैं. कम बिक्री वाले पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर हैं. इसलिए सरकार वैट में कटौती करे. दूसरे राज्यों से अधिक वैट होने के कारण इनकी बिक्री प्रभावित हुई है. बिहार की तर्ज पर वैट रिटर्न की अनिवार्यता खत्म की जाए. प्रदूषण जांच केंद्र पर हो रही समस्या, तेल कंपनियों के अधिकारियों का मनमाने रवैया. तेल डिपो में कई तरह की समस्याएं हो रही हैं. इन सभी का समाधान किया जाए.
डीलर मार्जिन को लेकर किसे ज्ञापन सौंपा जाएगा?
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि डीलर मार्जिन को लेकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा.

...तो झारखंड के 1600 पेट्रोल पंप दो सितंबर को 24 घंटे रहेंगे बंद, 17 अगस्त से करेंगे विरोध प्रदर्शनमौके पर कौन-कौन थे उपस्थित

मौके पर शरत दुदानी, आलोक सिंह, राजहंस मिश्रा, माधवेंद्र सिंह, अशोक झा, कालिका साह, प्रमोद कुमार, मानस सिन्हा, विनीत लाल, कमलेश सिंह, नीरज भट्टाचार्य समेत अन्य डीलर मौजूद थे.

Report By :- SUPRIYA SINGH, BUSINESS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309