Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची हिंसा मामले में डोरंडा के नवाब चिश्ती को आरोपी बनाया गया, CID ने जुटाये कई सबूत

0 369

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

कांड संख्या 17/2022 में आरोपी बनाने का आग्रह किया गया था
हिंसा के दौरान डोरंडा थाना में दर्ज प्राथमिकी में पहले से ही आरोपी है

रांची हिंसा के दौरान डोरंडा थाना में दर्ज प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए नवाब चिश्ती के खिलाफ CID ने कई सबूत इकट्ठा किए हैं, जिसके आधार पर अब नवाब चिश्ती को रांची हिंसा से जुड़े उस केस में भी आरोपी बनाया गया है, जिसमें भीड़ द्वारा मंदिर में तोड़-फोड़ और पुलिस बल पर फायरिंग का केस दर्ज किया गया है. नवाब चिश्ती फिलहाल न्यायिक हिरासत में है. उसने रांची सिविल कोर्ट और झारखंड हाईकोर्ट में अपनी जमानत की गुहार लगाई थी, लेकिन उसे बेल देने से निचली अदालत और हाईकोर्ट इंकार कर चुका है. CID के डीएसपी ने कोर्ट में आवेदन देकर उसे डेली मार्केट थाना में दर्ज कांड संख्या 17/2022 में आरोपी बनाने का आग्रह किया था. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. CID के द्वारा कोर्ट में इस बात से जुड़े कई सबूत भी पेश किए गए, जिससे रांची हिंसा में उसकी संलिप्तता प्रतीत होती है.

- Advertisement -

Ranchi Violence Big Disclosure About Ranchi Violence People From Saharanpur  In UP Incited Violence Police Engaged In Investigation | Ranchi Violence: रांची  हिंसा को लेकर बड़ा खुलासा, यूपी के सहारनपुर से आए

 

फिलहाल केस की जांच CID कर रही है

डेली मार्केट थाना में रांची हिंसा के बाद कांड संख्या 17/2022 दर्ज की गई थी. इस केस के सूचक रांची के तत्कालीन टाउन सीओ अमित भगत हैं. उनके आवेदन के आधार पर दर्ज की गई प्राथमिकी में नदीम अंसारी, शाहबाज, शदाब, सद्दाम हुसैन, शबीर अंसारी, जमाल गद्दी समेत 22 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया था. वहीं करीब आठ से दस हजार अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है. फिलहाल इस केस की जांच CID (अपराध अनुसंधान विभाग) कर रही है. प्राथमिकी में यह आरोप लगाया गया है कि सोची समझी साजिश के तहत दस जून को रांची के मेन रोड में हिंसा की गई. मंदिर पर पथराव किया गया और तोड़ फोड़ की गई. वहीं पुलिसकर्मियों से उनके हथियार छीनने की कोशिश की गई और उन पर जान लेने की नीयत से फायरिंग की गई.

Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309