नेशन एक्सप्रेस का सनसनीखेज खुलासा :- रांची के स्पा में बॉडी मसाज के नाम पर मिलती है स्पेशल सर्विस, मसाज के नाम पर जिस्म का धंधा
CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
नेशन एक्सप्रेस की रांची टीम को काफी दिनों से स्पा सेंटर के अंदर जिस्मफरोशी का धंधा चलाए जाने की खबर मिल रही थी जिसके बाद आज नेशन एक्सप्रेस के विशेष अपराध संवाददाता अंकित भारद्वाज ने रांची के एक स्पा में स्टिंग ऑपरेशन कर जिस्मफरोशी का धंधा का खुलासा किया है
सर आपको स्पेशल सर्विस में सबकुछ मिलेगा। जो चाहेंगे सब मिलेगा। परेशान मत होइए, सब सेफ है। पुलिस वाले खुद आते हैं सर्विस लेने। सर आप आज आ जाइए, आपको आज स्पेशल ऑफर मिल जाएगा। सर लड़कियां आप सेलेक्ट कर लीजिएगा। यह लाइनें आपको वेद प्रकाश शर्मा के किसी क्राइम थ्रिलर की लाइनें लग सकती हैं पर वेबसाइट पर ऐसे तमाम नम्बर मौजूद हैं जिन पर फोन करके आप राजधानी के इन मॉडर्न चकलाघरों पर आप वे सुविधाएं पा सकते हैं जो किसी जमाने में रेड लाइट एरिया में मिला करती थीं। वो भी सेफ्टी की गारंटी के साथ। वीवीआईपी एरिया से लेकर शहर के हर इलाके में मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्म के इस धंधे को बेनकाब करने के लिए NATION EXPRESS ने कई हफ्तों तक स्टिंग किया।
- Advertisement -
हैरानी की बात यह है कि इस खेल में JHARKHAND से लेकर KOLKATTA, NEPAL, ASSAM, DELHI, MUMBAI, व नेपाल तक की लड़कियां उपलब्ध हैं RATU ROAD इलाके से लेकर KADRU, BARIATU से लेकर KOKAR तक जिस्म की मंडी मॉडर्न तरीके से सुबह होते ही सज जाती है। SPA CENTER के संचालक राजधानी के नामी कालेजों की लड़कियों की उपलब्धता का दावा करते हैं। 3000 से लेकर 10000 में देसी और 20000 में विदेशी लड़कियां उपलब्ध कराने का दावा करने वाले इन मसाज पार्लरों को पुलिस की शह हासिल है। स्टिंग में खुलासा हुआ कि यह सब खेल पुलिस की मिलीभगत से चल रहा है। खास बात यह है कि जस्ट डायल से इन सभी तथाकथित मसाज पार्लर के नम्बर उपलब्ध कराए जाते हैं जिसका सिने अभिनेता अमिताभ बच्चन जोरशोर से प्रचार कर रहे हैं। RANCHI 98……14, 95……3।
रिपोर्टर-जी।
पार्लर-गुड आफ्टरनून सर।
रिपोर्टर-गुड आफ्टरनून।
पार्लर – सर आप अंकित सर बात कर रहे हैं?
रिपोर्टर-बोल रहा हूं।
पार्लर – ……. स्पा से बात कर रही हूं। जस्ट डायल से आपने इंक्वायरी की है। आप बॉडी मसाज के लिए इंटरेस्टेड हैं।
रिपोर्टर – हां-हां।
पार्लरों – कहां से बात कर रहे हैं आप सर?
रिपोर्टर – LALPUR से।
पार्लर – कहां से?
रिपोर्टर- LALPUR से।
पार्लर – KANKE CHANDNI CHOWK आपने देखा है सर, KANKE BIG BAZAAR के पास में ही …… स्पा के नाम से है।
रिपोर्टर – अच्छा।
पार्लर – जी हां, पैकेज में बता दूं कौन-कौन से पैकेज हैं।
रिपोर्टर- हां, बता दीजिए कौन-कौन सा पैकेज है।
पार्लर – 2000 में आपको फुल बॉडी मसाज रहेगी एक घंटे की और ओ…..ल मा….थ सर्विस रहेगी। एक पॅकेज 3000 का है जिसमें डेढ़ घंटे की सर्विस मिलेगी। दो का स्टाफ रहेगा।
रिपोर्टर – ओके।
पार्लर- डेढ़ घंटे में फुल बॉडी मसाज इं…र… र्स सर्विस। फुल इंज्वायमेंट मिलेगा।
रिपोर्टर-फिर से बताओ क्या-क्या मिलेगा?
पार्लर- 3000 में बताया तो फुल बॉडी मसाज रहेगा, इं…र… र्स सर्विस रहेगी। फुल इंजॉयमेंट रहेगा। डेढ़ घंटे।
रिपोर्टर – डेढ़ घंटे का।
पार्लर-जी।
रिपोर्टर-वाशरूम वगैरह सेपरेट है? नया है या पुराना?
पार्लर- बाथरूम सेपरेट है। ठीक है।
रिपोर्टर-अच्छा ठीक है, हम देखते हैं। कहां पर है यह पार्लर?
पार्लर-सर यह KANKE CHANDNI CHOWK है। BIG BAZAAR के पास में ही हमारा सेंटर है।
रिपोर्टर-नया बना हुआ है या पुराना है?
पार्लर- नया है। करीब एक साल हो गया है।
रिपोर्टर-अच्छा ठीक है। हम देखते हैं।
पार्लर- तो क्या आज आएंगे सर?
रिपोर्टर-मैं एक घंटे में बताता हूं।
पार्लर-आज आ जाइए सर, आपकी सर्विस अच्छी हो जाएगी। स्टाफ भी हमारे पास अच्छा है। आइए सर्विस अच्छी करा देंगे आपकी, यह हमारी गारंटी है सर।
रिपोर्टर- कोई डिस्काउंट वगैरह चल रहा है क्या?
पार्लर- आप आइए। हम डिस्काउंट भी कर देंगे। फस्र्ट टाइम आप हमारे यहां आ रहे हैं। हम आपका डिस्काउंट कर देंगे, सर्विस अच्छी देंगे तो आप फिर आएंगे।
रिपोर्टर-तो मैं बताता हूं। थोड़ी देर में, ठीक है।
पार्लर-बताइए सर।
रिपोर्टर-कुछ आइडिया तो दो क्या डिस्काउंट मिल जाएगा?
पार्लर-सर आप पहली बार आ रहे हैं। 3000 वाले पैकेज पर 500 का डिस्काउंट मिल जाएगा।
रिपोर्टर-नहीं मुझे 2000 वाला पैकेज ही लेना है। उस पर क्या डिस्काउंट मिलेगा?
पार्लर-चलिए सर आप पहली बार आ रहे हैं।
2000 वाले पैकेज पर आपको आज स्पेशल ऑफर के तहत 500 का डिस्काउंट दिया जाएगा
मोबाइल पर फोटो सेलेक्ट कराइ
टेलीफोन पर हुई इस बातचीत के बाद NATION EXPRESS की टीम KANKE BIG BAZAAR के पास स्पा पहुंची। यहां पर सबसे पहले रिसेप्शन पर बैठाया गया। फिर बेसलरी की छोटी बोतल के साथ एक युवती पहुंची। फिर शुरू हुआ बातचीत का दौर। बातचीत के दौरान 1500 रुपए से लेकर 10,000 रुपए में सर्विस उपलब्ध कराने की बात कही गई। इसके बाद पार्लर से एक-एक कर 5 लड़कियां बारी-बारी से रिसेप्शन तक पहुंचीं। रिपोर्टर ने इन सभी को रिजेक्ट कर दिया तो मोबाइल पर फोटो दिखाकर सेलेक्ट करने को कहा गया। फोटो सेलेक्ट होने के बाद 8,000 रुपए में बातचीत तय हुई। रुपया जमा हो जाने पर 30 मिनट में लडक़ी के पार्लर में पहुंचने का वादा किया गया। इसके बाद समय की कमी का हवाला देकर NATION EXPRESS टीम वहां से निकल आई।
नुक्कड़ नुक्कड़, चौराहे चौराहे, गली गली में चल रहे इन मसाज पार्लरों में हाईटेक अंदाज में जिस्म के सौदागर खुलेआम जिस्म की मंडी सजाते हैं। इन मसाज पार्लरों में लगने वाली भीड़ इस अनैतिक धंधे की चीख-चीख कर गवाही भी देती हैं, लेकिन हुक्मरानों की निगाह ना जाने क्यों और किन मजबूरियों के तहत इन सेंटर पर नहीं पड़ती।
क्या है कानून, कितनी है सजा
कानून के जानकार बताते हैं कि मसाज पार्लर में भी देह व्यापार की गतिविधियां संचालित होती हैं तो धारा 3,4,5,6 इममोरल ट्रैफिक प्रिवेंशन एक्ट के तहत कार्रवाई होती है जिसमें 7 साल तक की सजा होती है। इन धाराओं के तहत महिला के साथ पकड़े गए पुरुष के खिलाफ भी कार्रवाई होती है।
Report By :- NATION EXPRESS BUREAU, CRIME DESK, RANCHI