अजब गजब ! 9 दिन बचे है जी ले अपनी ज़िन्दगी…. 18 साल की युवती पर कोई अदृश्य शक्ति कर रहा है चाकू से हमला : शरीर से बहने लगता है खून
SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, मध्य प्रदेश
https://youtu.be/q2PPfuIy3bo
मभूल-भुलैया फिल्म और उसकी ‘मंजूलिका’ तो आपको याद ही होगी। दिन में भोली दिखने वाली विद्या बालन रात में मंजूलिका बनकर गीत गाती हुई नृत्य करती है और हर कोई दहशत में आ जाता है। रील लाइफ में प्रेमी की मौत का बदला लेने आक्रामक होने वाली विद्या बालन जैसी एक मंजुलिका रियल लाइफ में भी लोगों को हैरान कर रही है। दरअसल दमोह जिले के मुहन्ना गांव में भी इस बीमारी का एक मामला सामने आया है। यहां 18 साल की कृष्णा के शरीर पर चाकू से कट के निशान बन रहे हैं, वो चीखती है, चिल्लाती है, उसके घावों से खून बहता है और वो बेहोश हो जाती है। लेकिन उसके शरीर पर चाकू के घाव कैसे बन रहे हैं, ये अब तक समझ नहीं आ रहा।
गैसाबाद थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान का कहना है कि घटना की कोई शिकायत नहीं की गई है। लेकिन मामला संज्ञान में आ चुका है, इसलिए युवती को इलाज के लिए ले जाया जाएगा। साथ ही मैंने इस संबंध में तहसीलदार को भी अवगत कराया है। सुना है कि उसे कोई शरीर पर चोट पहुंचाता है, लेकिन कौन है इसकी जानकारी किसी को नहीं है।