Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

अजब गजब ! 9 दिन बचे है जी ले अपनी ज़िन्दगी…. 18 साल की युवती पर कोई अदृश्य शक्ति कर रहा है चाकू से हमला : शरीर से बहने लगता है खून

0 503

SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, मध्य प्रदेश

https://youtu.be/q2PPfuIy3bo

मभूल-भुलैया फिल्म और उसकी ‘मंजूलिका’ तो आपको याद ही होगी। दिन में भोली दिखने वाली विद्या बालन रात में मंजूलिका बनकर गीत गाती हुई नृत्य करती है और हर कोई दहशत में आ जाता है। रील लाइफ में प्रेमी की मौत का बदला लेने आक्रामक होने वाली विद्या बालन जैसी एक मंजुलिका रियल लाइफ में भी लोगों को हैरान कर रही है। दरअसल दमोह जिले के मुहन्ना गांव में भी इस बीमारी का एक मामला सामने आया है। यहां 18 साल की कृष्णा के शरीर पर चाकू से कट के निशान बन रहे हैं, वो चीखती है, चिल्लाती है, उसके घावों से खून बहता है और वो बेहोश हो जाती है। लेकिन उसके शरीर पर चाकू के घाव कैसे बन रहे हैं, ये अब तक समझ नहीं आ रहा।

- Advertisement -

लड़की कहती है लंबा सा आदमी मारता है कट
दमोह जिले के मुहन्ना गांव की रहने वाली पीड़ित युवती कृष्णा का कहना है कि उसके पैर, हाथ, कमर में अचानक चाकू से काटे जाने का निशान आ जाता है और खून बहने लगता है। जब उसके साथ ऐसा होता है, तो एक लंबा शख्स दिखाई देता है, जिसने अपनी शरीर पर लंगोट पहनी होती है। और वो कहता है कि अब तेरी जिंदगी के 9 दिन बचे हैं। 20 दिन में 100 से ज्यादा घाव के निशान उसके शरीर पर बन चुके हैं।
पिता बोले पूरा गांव दहशत में है
पीड़ित युवती कृष्णा की दहायत की मां बड़ी बहू और पिता मुन्ना का कहना है कि शुरुआत में हम लोगों ने अपनी बेटी की बात नहीं मानीं। लेकिन चोट पहुंचने की वजह से उस पर नजर रखी। अब बेटी के साथ सबके सामने ही चोट पहुंचने की घटना होने लगी है। इससे गांव और पूरा परिवार दहशत में है।
MP में भूल भुलैया जैसी कहानी ! 18 साल की युवती पर कोई अदृश्य शक्ति कर रही  हमले! शरीर से बहता है खून... - invisible power is attacking a girl in damoh -mobile
सरपंच बोले हैरान करने वाली बात
इधर गांव के सरपंच लोकेंद्र सिंह प्रताप का कहना है कि युवती के हाथ पैर पर घाव आ रहे हैं। लड़की जो बता रही है, वो हैरान कर देने वाली बात है।
थाना प्रभारी बोले, मैंने तहसीलदार से बात की है

गैसाबाद थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान का कहना है कि घटना की कोई शिकायत नहीं की गई है। लेकिन मामला संज्ञान में आ चुका है, इसलिए युवती को इलाज के लिए ले जाया जाएगा। साथ ही मैंने इस संबंध में तहसीलदार को भी अवगत कराया है। सुना है कि उसे कोई शरीर पर चोट पहुंचाता है, लेकिन कौन है इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

MP News: दमोह की युवती ने किया अजीबो-गरीब दावा.पांच बार सांप ने डसा
मामले में एक और हैरान करने वाली बात यह भी सामने आई है कि युवती कृष्णा को पांच बार जहरीला सांप डस चुका है। परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 5 साल में कृष्णा को 5 बार सांप ने डसा है। 2 बार घर में और 3 बार खेत में काम करने के दौरान सांप ने डसा। सांप के डसने के बाद इलाज के लिए परिजन सरकारी अस्पताल भी ले जा चुके हैं। लेकिन कृष्णा हर बार सुरक्षित बच गई।
Report By :- AAKANSHA DUBEY, SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, मध्य प्रदेश

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309