NEWS DESK, NATION EXPRESS, पटना
यह वर्दी और वर्दी पर लगे नेम प्लेट को पढ़ लीजिये . ये आर डी सिंह है जो पटना के बायपास थाना में ड्राइवर के रूप में कार्यरत है . सेना से रिटायर्ड होने के बाद आर डी सिंह सैप जवान बन गए और पटना के बायपास थाना में पोस्टेड किये गए . पर दो दिनों से आरडी सिंह की निगरानी के लिए तीन जवान को तैनात कर दिया गया है क्योंकि इन्होने थानेदार द्वारा थाना से हटा कर पुलिस लाइन भेजे जाने के बाद सुसाइड की धमकी दे दी . धमकी मिलते ही आर डी सिंह की सुरक्षा में तीन जवान तैनात कर दिए गए की ये सुरक्षित रहें .
आपको बता दें की पटना के बायपास थाना में तैनात सैप जवान ड्राइवर राजदेव प्रसाद सिंह अब जीना नहीं चाहते हैं और उन्होंने सुसाइड करने का एलान कर दिया है . गुरुवार की रात राजदेव सिंह ने सुसाइड करने की धमकी दी और उसके बाद से बायपास थाना के अधिकारी ने उनकी सुरक्षा में 3 कॉन्स्टेबल को तैनात कर दिया है, अब आप जानिये की राजदेव सिंह ने इस तरह की धमकी क्यों और किसको दी . राजदेव सिंह का कहना है कि बायपास थाना के थाना प्रभारी अमित कुमार 17 अगस्त की शाम बुलाकर कहा कि आपका कमान कट गया है सो आप पटना पुलिस लाइन में ड्यूटी दीजिए . सैप ड्राइवर राजदेव प्रसाद सिंह ने मीडिया कर्मियों को कहा की उनके ऊपर कोई आरोप नहीं है . इसके बावजूद भी थाना प्रभारी ने कमान काट दिया है. इस वजह से सुसाइड करने जा रहे हैं और इसकी पूरी जिम्मेवारी बायपास थाना के थाना प्रभारी अमित कुमार की होगी. गौरतलब है कि रिटायर्ड सेना के जवान राजदेव प्रसाद सिंह 24 साल तक सेना में देश की सेवा की है .
- Advertisement -
Report By :- DIVYA SAGAR, NEWS DESK, NATION EXPRESS, पटना