Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

पत्नी ने पति को क्रिकेट बैट से बेरहमी से पीटा : कंधे-सिर पर किए वार, खून से लथपथ जमीन पर तड़पता रहा; पड़ोसियों ने बचाया

0 197

CRIME DESK, NATION EXPRESS, राजस्थान

राजस्थान के बीकानेर में पत्नी ने पति को इतनी बेरहमी से पीटा की सिर में 17 टांके आए हैं। क्रिकेट बैट से पत्नी काफी देर तक पति के सिर और कंधे पर वार करती रही। महिला का आरोप है कि पति शराब पीता है और उससे रोज मारपीट करता है। इसी गुस्से में उसने पति की पिटाई की है। इस मामले में दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई है। घटना, बीकानेर शहर के नजदीक स्थित रिडमलसर गांव की है। यहां मंगलवार रात 11 बजे पति-पत्नी अमीन (35) और अनीशा (30) की जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंचे। वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। अनीशा अपने पति पर दनादन क्रिकेट बैट बरसा रही थी और अमीन चिल्ला रहा था।

कंधे-सिर पर किए वार, खून से लथपथ जमीन पर तड़पता रहा; पड़ोसियों ने बचाया |  Bikaner Wife Brutally Beating Husband Video | Rajasthan News - Dainik  Bhaskar

- Advertisement -

पुलिस का कहना है कि अमीन के घरवालों ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि अनीशा काफी देर तक पति के कंधे, सिर और पैरों पर बैट से वार करती रही। इससे अमीन का सिर फट गया और पूरी फर्श पर खून फैल गया।

रिपोर्ट में कहा गया है कि अमीन जब सो रहा था तब अनीशा ने उस पर हमला कर दिया। पड़ोसियों ने अनीशा को पकड़ा और जैसे-तैसे अमीन को बचाकर अस्पताल ले गए। इस घटना में अमीन बुरी तरह घायल हो गया है। उसका बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पत्नी ने भी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया
वहीं, पत्नी का आरोप है कि पति हर रोज शराब के नशे में उसके साथ मारपीट करता था। वीडियो में भी बीच-बचाव करने वालों को भी पत्नी कह रही है कि उसे तीन बार पीटा गया तब कोई बचाने नहीं आया। पत्नी ने भी पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थानेदार महावीर बिश्नोई ने बताया फिलहाल किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Report By :- RIYA CHOUDHRY, CRIME DESK, NATION EXPRESS, राजस्थान

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309