Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

भाजपा झारखंड को अस्थिर करना चाहती है, बार-बार सरकार गिराने की धमकी से हम नहीं डरने वाले:- मोहम्मद इस्लाम, प्रदेश प्रवक्ता, RJD

0 424

POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

 झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता सह झारखंड के पूर्व मंत्री श्री राधाकृष्ण किशोर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए उस बयान पर जिसमें उन्होंने दो-तीन माह में झारखंड में भाजपा की सरकार बनाने की बात कही है पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वर्ष 2019 में झारखंड में जनता के स्पष्ट जनादेश एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत झारखंड में गठबंधन की सरकार बनी एवं श्री हेमंत सोरेन सर्वसम्मति से राज्य के मुख्यमंत्री बने। श्री हेमंत सोरेन के कार्यकाल में शिक्षा स्वास्थ्य बेरोजगारी गरीबी भुखमरी किसानों के ज्वलंत समस्या कोरोना रोकथाम में अग्रिम भूमिका पलायन रोकने की पहल आदि ज्वलंत मुद्दों पर काम हुआ है एवं आगे भी जनहित में विकास संबंधी कार्य जारी है।

- Advertisement -

ऐसे में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दो-तीन माह में भाजपा की सरकार बनाए जाने संबंधी बयान हास्य पद है एवं ऐसा प्रतीत होता है कि झारखंड में भाजपा एक षड्यंत्र के तहत लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने गए गठबंधन की सरकार को अस्थिर करना चाह रही है जिसमें उन्हें कभी कामयाबी नहीं मिलेगी। श्री किशोर ने आगे कहा कि भाजपा के इस प्रकार के बयान को ओछी हरकत एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से चुने गए गठबंधन की सरकार के जनादेश का अपमान बताया।

झारखंड में वर्तमान वित्तीय संकट पर बोलते हुए श्री किशोर ने कहा कि झारखंड में वर्तमान वित्तीय संकट का मूल कारण पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा किए गए दोषपूर्ण आर्थिक नीति पूर्ण रूप से जिम्मेवार है। श्री किशोर ने आगे कहा कि भाजपा के शासनकाल में महिला अपराध में निरंतर वृद्धि हुई है जिसका उन्होंने वर्ष 2014 से 2019 तक के महिला अपराध का डाटा भी पेश किया साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि महिला उत्थान हेतु दिए गए महिला फंड की राशि को भी भाजपा की सरकार द्वारा खर्च नहीं किया गया ।

संवाददाता सम्मेलन उपस्थित झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद इस्लाम एवं प्रदेश प्रवक्ता स्मिता लाकड़ा ने भी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में गठबंधन की सरकार एवं सरकार के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जितनी सराहना की जाए कम है। द्वंद नेताओं ने झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन द्वारा जनहित में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद दिया साथ ही साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दो-तीन माह में भाजपा की सरकार बनाए जाने संबंधी बयान को हास्य पद बताते हुए उस बयान को मुंगेरीलाल का सपना करार दिया।
मोoइसलाम – प्रदेश प्रवक्ता , झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ।

Report By :- SHADAB KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309