Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

मुस्लिम वेशभूषा में ‘भाईजान’ बनकर पिस्टल खरीदने पहुंचे DSP प्रकाश सोए ! हथियार तस्कर को किया गिरफ्तार

0 2,338

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

मुस्लिम वेशभूषा में ‘भाईजान’ बनकर पिस्टल का खरीदारी करने पहुंचे डीएसपी प्रकाश सोए ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए मुस्लिम वेशभूषा में पिस्टल का खरीदार बनकर पहुंचे. इस दौरान मो. राजन नाम के हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से दो देसी पिस्टल भी बरामद किया गया. बुधवार की दोपहर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी रांची अखाड़ा चौक के पास हैं. किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं. इसके बाद कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने हथियार तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. बुधवार को सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दी.

- Advertisement -

जैसा कि मालूम है कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर रांची पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है इसके बाद रांची के वर्गी पदाधिकारी को गुप्त सूचना मिली के कुछ अपराधकर्मी अवैध हथियार लेकर अखाड़ा चौक के पास किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है, इसके बाद कोतवाली डीएसपी रांची के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया जिसमें कोतवाली थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिन्हा के अलावा कोतवाली के कई पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थे, डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी करने निकली रांची पुलिस जैसे ही अखाड़ा चौक के पास पहुंचे तो पुलिस को देखकर एक व्यक्ति तेजी से भागने लगा सशक्त बल की मदद से खदेड़ कर पकड़ा गया,  पकडे गए व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद राजन बताया उसने अपने कमर के दोनों तरफ दो लोहे का देसी पिस्टल जिसमें दोनों पिस्टल में खाली मैगजीन लगा हुआ और लोअर पॉकेट में दो जिंदा गोली पुलिस ने बरामद किया है, कड़ाई से पूछताछ के बाद मोहम्मद राजन ने कई और लोगों के नाम उगले हैं, पुलिस की माने तो हटिया विधानसभा से एक प्रत्याशी का भी नाम सामने आ रहा है पुलिस इस मामले में छानबीन कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है !

Report By :- PALAK TIWARI, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309