Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

गैंगस्टर के प्यार में पागल हुई IAS अधिकारी की पत्नी : किडनैपिंग केस में भी आया नाम, जानिये क्या हुआ इसका अंजाम

0 372

CRIME DESK, NATION EXPRESS, अहमदाबाद

IAS रंजीत कुमार गुजरात विद्युत नियामक आयोग (GERC) के सचिव पद पर तैनात हैं. उनकी पत्नी 45 साल की सूर्या जे अपने प्रेमी और ‘हाईकोर्ट महाराज’ के नाम से मशहूर लोकल गैंगस्टर के साथ भाग गई थीं. करीब नौ महीने बाद वह शनिवार को अपने पति के घर लौटी थी. हालांकि फिर जो हुआ उसे सुनकर हर कोई हैरान है…

गुजरात की राजधानी गांधीनगर में एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां तैनात गुजरात में 2005 बैच के सीनियर आईएएस अधिकारी रंजीत कुमार की पत्नी ने अपने घर के सामने ही जहर खा लिया, जिससे उनकी मौत हो गई. इस महिला का मायके तमिलनाडु में है और बताया जाता है कि वह वहीं के एक गैंगस्टर हाईकोर्ट महाराजा के साथ भाग गई थी. वहां एक बच्चे के अपहरण के मामले में भी उनका शामिल आया था.

- Advertisement -

Трое школьников в масках и с пистолетом напали на директора магазина на севере Омской области | 16.11.2017 | Омск - БезФормата

IAS रंजीत कुमार गुजरात विद्युत नियामक आयोग (GERC) के सचिव हैं. अपनी पत्नी 45 साल की सूर्या जे के साथ उनकी पिछले कुछ महीनों से अनबन चल रही थी. उन्होंने अपने कर्मचारियों को निर्देश दिया था कि सूर्या को उनके घर में नहीं घुसने दिया जाए. ऐसे में शनिवार सुबह जब सूर्या घर पहुंचीं तो गार्ड ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया. सूर्या ने अंदर जाने की काफी मिन्नतें कीं, लेकिन बात नहीं बनी तो उन्होंने बंगले के दरवाजे पर जहर खा लिया. इसके बाद उन्हें आनन-फानन में गांधीनगर सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां रविवार को उनकी मौत हो गई.

Ranjeet Kumar J IAS and Wife Surya J

जहर खाकर खुद ऐंबुलेंस बुलाई

रंजीत ने स्टाफ को साफ कहा था कि सूर्या को किसी भी सूरत में अंदर न आने दें। वह यहां पहुंची और जबरन अंदर जाने का प्रयास किया लेकिन कर्मचारियों ने उसे अंदर नहीं जाने दिया। इसस क्षुब्ध होकर उन्होंने (सूर्या) जहर खा लिया और 108 (एम्बुलेंस हेल्पलाइन) पर कॉल किया।

Muzaffarpur: प्यार में पागल हुआ जीजा, शादी से एक सप्ताह पहले साली को लेकर हुआ  फरार, तलाश में जुटी पुलिस - brother in law absconds with sister in law a  week before

गांधीनगर के एसपी रवि तेजा वासमसेट्टी ने कहा कि सूर्या जे के पास पुलिस को तमिल में लिखा एक कथित सुसाइड नोट मिला है, लेकिन उन्होंने विस्तृत जानकारी देने से इनकार कर दिया। पुलिस ने कहा कि जे सूर्या गैंगस्टर के साथ मदुरै के एक 14 वर्षीय लड़के के अपहरण में शामिल थी। हो सकता है कि मामले में तमिलनाडु पुलिस की गिरफ़्तारी से बचने के लिए सूर्या अपने पति के घर गई होगी।

2 करोड़ की मांगी थी फिरौती

अज्ञात युवकों ने दुकानदार से मांगी 2 करोड़ की फिरौती, न देने पर दी जान से मारने की धमकी - unknown youths demanded extortion of 2 crores from the shopkeeper-mobile

इस मामले में सूर्या का नाम उसके कथित प्रेमी और स्थानीय गैंगस्टर हाई कोर्ट महाराजा और उसके सहयोगी सेंथिल कुमार के साथ सामने आया। उन्होंने कथित तौर पर बच्चे की मां के साथ पैसे के विवाद में 11 जुलाई को लड़के का अपहरण कर लिया था। उन्होंने उसकी मां से 2 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी, लेकिन मदुरै पुलिस ने लड़के को बचाने में कामयाबी हासिल की। इसके बाद पुलिस ने सूर्या सहित सभी लोगों की तलाश शुरू कर दी।

Report By :- SURBHI PATEL, CRIME DESK, NATION EXPRESS, अहमदाबाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309