SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
अपराध मुक्त झारखंड होना चाहिए, अपराधी को मैसेज नहीं उस पर कार्रवाई होगी: DGP
झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा कि झारखंड अपराध मुक्त होना चाहिए. अपराधी को कोई मैसेज नहीं उस पर कार्रवाई होगी. मंगलवार को डीजीपी ने कहा कि अमन साहू मारा गया और एक हमारा जवान भी घायल हुआ है. मैंने एटीएस एसपी को पलामू भेजा है, मामले की जांच हो रही है, कैसे क्या हुआ? अमन साहू को पूछताछ के लिए नहीं लाया जा रहा था, उसे ट्रांजिट डिमांड पर लाया जा रहा था. एक केस में उसका रांची में ट्रायल होने था. वह इतना शातिर अपराध कर्मी था, कि उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाने के लिए साधारण पुलिसकर्मी की टीम को नहीं बल्कि एटीएस की टीम को भेजा गया था. डीजीपी ने कहा कि झारखंड अपराध मुक्त होना चाहिए. अपराधी को कोई मैसेज नहीं उसके ऊपर कार्रवाई होगी.
- Advertisement -
सभी पर नकेल कसा जाएगा
डीजीपी ने यह भी कहा कि झारखंड में अमन साव, विकास तिवारी, अमन श्रीवास्तव और प्रिंस खान गिरोह सक्रिय है. इन सभी पर नकेल कसा जाएगा. झारखंड अपराध मुक्त राज्य हो इसके लिए पुलिस अपना काम कर रही है. पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने कहा कि कोयला खनन कंपनी क्षेत्र हजारीबाग के बड़का गांव में कुमार गौरव की हत्या अपराधियों ने कर दिए जिसकी धर पकड़ भी चल रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड ही नहीं पूरे देश के जेल से अपराध की दुनिया को को बढ़ावा दिया जा रहा है।
Report By :- MADHURI SINGH, SPECIAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI