Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

एक मैट्रिक पास शिक्षा मंत्री यूनिवर्सिटी के कुलपति को कैसे निर्देश दे सकता है ? अजय राय

0 299

रांची:- झारखंड अभिभावक संघ (JHARKHAND PARENTS ASSOCIATION) के अध्यक्ष अजय राय (AJAY ROY) ने राज्य के मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन (CM HEMANT SOREN) से आग्रह किया है कि राज्य के शिक्षा मंत्री (EDUCATION MINISTER) श्री जगन्नाथ महतो  (JAGARNATH MAHTO) जो कल ही अपना नामांकन 11 वी क्लास में लिए हैं उन्हें पढ़ने का पूरा मौका दें और उन्हें तत्काल शिक्षा मंत्रालय से मुक्त कर किसी अनुभवी पढ़े लिखे विधायक को शिक्षा मंत्री का दायित्व दे ताकि राज्य की शिक्षा व्यवस्था सही तरीके से चल सके।


अजय राय ने कहा कि जगन्नाथ महतो जैसे विधायक मंत्री समाज के लिए उदाहरण है जो इस तरह का कदम उठाकर एक संदेश देने का काम किये की है की शिक्षा कितना जरूरी है जीवन के लिए। उनका यह कदम उन लोगों के लिए जो शिक्षा को कभी प्राथमिकता नहीं दिए हैं इसीलिए झारखंड अभिभावक संघ राज्य के मुख्यमंत्री से आग्रह करता है की जगन्नाथ महतो जी को पढ़ाई का पूरा मौका दें ताकि वह ग्यारहवीं का क्लास अपना पूरा समय देकर के कर पाए और पढ़ाई पूरी करें ताकि भविष्य में उसका लाभ सभी को मिल पाए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा मंत्री जब यह अनुभव कर रहे हैं कि उनके मंत्रालय के अंदर क्लास वन से लेकर यूनिवर्सिटी तक के बच्चे जो अध्ययन कर रहे हैं उनके साथ साथ उनको पढ़ाने वाले गुरु जो कई बड़े-बड़े डिग्री लिए और अनुभवी हैं उनके सामने कहीं न कहीं उन्हें इस बात का मलाल रहता होगा कि एक मैट्रिक पास शिक्षा मंत्री यूनिवर्सिटी के कुलपति को कैसे निर्देश दे सकता है ।

Hemant Soren Government to Amend Local Policy says Education ...
अजय राय ने कहा कि शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो इसी पश्चाताप में यह महसूस किये होंगे कि उन्हें आगे की पढ़ाई भी जारी रखनी चाहिए और इन परिस्थितियों में उनका पूरा समय पढ़ाई में होना चाहिए ताकि इसका अनुभव का लाभ समाज मे एक जनप्रतिनिधि के रूप में वो दे सके ।

- Advertisement -

Report by :- Shefali Singh (Ranchi)

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309