NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता का बयान- कहा की हालात को देखते हुए सरकार ले सकती है सख्त निर्णय
राज्य सरकारों को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक चिट्ठी भेजी है संक्रमण रोकने के लिए स्थानीय स्तर पर पाबंदी लगाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं होली ईद और शबे बरात और स्तर को देखते हुए केंद्र की तरफ से यह निर्देश जारी किए गए हैं राज्य से अपील लगातार की जा रही है हर वह एक जरूरी कदम उठाए ताकि कोरोना के बढ़ते हुए केसेस पर रोक लगाई जा सके
- Advertisement -
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए झारखंड में सख्त निर्देश जारी किये जा रहे हैं. सावधानी व सतर्कता बढ़ायी जा रही है. कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में रांची के बाद पूर्वी सिंहभूम का एक्टिव केस तिहाई अंक में आ गया है. रांची का एक्टिव केस 452 हो गया है. वहीं पूर्वी सिंहभूम का एक्टिव केस 179 तक पहुंच गया है. इसके अलावा राज्य के 11 जिलाें के एक्टिव केस का आंकड़ा दहाई अंक में पहुंच रहा है. धनबाद, गुमला, बोकारो व साहिबगंज की स्थिति बिगड़ रही है. रिम्स के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ तापस कुमार कहते हैं कि कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि लापरवाही के कारण हो रही है. गाइडलाइन का लोग सही तरीके से पालन नहीं कर रहे हैं. टीका लेनेवाले संजीवनी बूटी मिलने की गलतफहमी में सड़क पर बेखौफ घूम रहे हैं. कोरोना को लेकर अनुशासन में रहें, गाइडलाइन का पालन करें.
ऐसा करके हम कोरोना की दूसरी लहर रोक सकते हैं.विशेषज्ञों का कहना है कि अगर होली में लोगों ने सावधानी नहीं बरती, तो दोबारा राज्य की स्थिति चिंतनीय हो जायेगी. जांच की संख्या में जैसे-जैसे तेजी आ रही है, कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि हो रही है. हालांकि राज्य सरकार द्वारा लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना वसूला जा रहा है.
यह कोरोना की दूसरी लहर है. झारखंड में महाराष्ट्र व केरल की तुलना में कम केस है. पर लोगों को अब ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. लोगों की लापरवाही से ही कोरोना के मामले झारखंड में भी बढ़े हैं. लोगों से अपील है कि मास्क पहनें और बेवजह भीड़ में शामिल न हों.
हाथ मिलाने, गले लगने की बजाए, अपने दिल मिलाएं :- SSP
शब-ए-बारात और होली को लेकर DC छवि रंजन की अध्यक्षता में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें DC ने लोगों से कहा कि त्योहारों के दौरान सोशल मीडिया पर किसी तरह की अफवाह से बचें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर आधारहीन जानकारी मिलने पर सबसे पहले उसे वेरिफाई करें, मुझे या SSP को मैसेज करें। सोशल मीडिया पर अफवाह को वहीं रोक दीजिए।
SSP सुरेन्द्र झा ने कहा कि महामारी हर किसी के लिए है, रांचीवासियों से गुजारिश है कि समझदारी से कोरोना संक्रमण से बचें, हाथ मिलाने, गले लगने की बजाए हम अपने दिल मिलाएं। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कुछ भी पोस्ट करने से पहले सावधान रहें, साइबर सेल पूरी तरह से एक्टिव है। एसएसपी ने कहा कि मनचलों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
SMS का पालन करें
शांति समिति की बैठक के दौरान संबोधित करते हुए DC छवि रंजन ने कहा कि कोरोना एक बार फिर से अपना फन उठा रहा है। ऐसे में आवश्यक है कि हम सावधानी बरतें। उन्होंने होलिका दहन, शब-ए-बारात और होली में लोगों से यथासंभव घर में रहकर इबादत और होली मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि संक्रमण से बचने के लिए एसएमएस यानी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें। उपायुक्त ने कहा कि अपने पाॅकेट में सैनिटाइजर जरूर रखें।
रांची में दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहा संक्रमण 170 मरीज मिले
राजधानी में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। गुरुवार को 75 दिनों के बाद सर्वाधिक 170 संक्रमित मरीज मिले हैं। 24 घंटे पहले 93 संक्रमितों की पहचान हुई थी, जबकि मंगलवार को 49 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। एक साथ इतने मामले मिलने के बाद एक बार फिर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। लगातार लोगों की ट्रेसिंग शुरू हो कर दी गई है।
सिविल सर्जन डॉ वीबी प्रसाद ने बताया कि पूर्व से ही स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में है। दूसरी लहर के आने से पूर्व ही यह संभावित थी कि अचानक से पॉजिटिविटी रेट बढ़ सकती है। सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में बेड की उपलब्धता बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। सरकार के निर्देश के अनुरूप अब संक्रमितों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है।
संक्रमित के परिजनों की भी जांच की जाएगी ताकि अधिक से अधिक संक्रमित की पहचान हो सके। इधर, रिम्स प्रबंधन ने बताया कि संक्रमण बढ़ने के पूर्वाभास में ही तैयारियां बढ़ाई गई थी। ट्रॉमा सेंटर के ग्राउंड फ्लोर के अलावा फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर को भी कोविड वार्ड और आईसीयू बनाया गया है। इसके अलावा पेइंग वार्ड में भी 18 कमरों में 36 बेड सुरक्षित रखे गए हैं।
Report By :- SHADAB KHAN / SONIYA SINGH, NEWS DESK, NATION EXPRESS, RANCHI