देश में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ खिलाफ झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल ने प्रधानमंत्री का पुतला जलाया
POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI
झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के तत्वाधान में प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह के नेतृत्व में केंद्र सरकार की गलत नीतियों एवं पेट्रोल, डीजल के साथ साथ विभिन्न वस्तुओं के मूल्य में वृद्धि एवं मंहगाई के खिलाफ देश के प्रधानमंत्री का पुतला जलाकर देश में बढ़ती हुई महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।उक्त कार्यक्रम में संवाददाताओं को सम्बोधित करते हुए राजद प्रदेश अध्यक्ष श्री अभय सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2014 से जब से भाजपा सरकार आई है तब से आज तक जन समस्याओं एवं
आम जनों के ज्वलंत मुद्दों पर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा कभी ध्यान नहीं दिया गया केवल धर्म के नाम पर राजनीति कर लोगों का ध्यान सदा ज्वलंत मुद्दों से भटकाते चली आ रही है।श्री सिंह ने आगे कहा कि भाजपा के शासन काल में मंहगाई इतनी चरम पर है कि गरीबों को दो जून की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है।देश का जी डी पी लगातार गिरता जा रहा है । लोग भूख से मर रहे हैं ।उन्होंने आगे कहा कि परम आदरनीय श्री लालू प्रसाद यादव सदा से गरीबों के मसीहा माने जाते हैं एवं बिहार के प्रतिपक्ष के नेता आदरनीय श्री तेजस्वी जी ने सदा गरीबों के उत्थान हेतु अपनी आवाज सड़क से सदन तक बुलंद करने का काम किया है एवं राजद आज उसी के मार्गदर्शन पर चलकर पूरे राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर मंहगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आन्दोलन कर रही है ।उन्होंने आगे कहा कि बेरोजगारी चरम पर है।किसान आत्महत्या कर रहे हैं ।
पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा गरीबों पर अत्याधिक बोझ डालने का काम किया गया है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा देश के च॔द पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने की गरज से देश की सभी सरकारी संस्थाओं को चंद पूंजीपतियों के हाथों में बेचने एवं गिरवी रखने के साथ साथ देश के लोगों को चंद पूंजीपतियों का गुलाम बनाने का नाकाम साजिश किया जा रहा है जिसे देश का हर नागरिक समझ चुका है।श्री सिंह ने आगे कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी कानून वापस लेने हेतु देश के किसानों द्वारा किए जा रहे आन्दोलन पर भारत के प्रधानमंत्री की खामोशी उनकी हठधर्मी एवं तानाशाही रवैये को दर्शाता है जो देश हित एवं जनहित में ठीक संकेत नहीं है।श्री सिंह ने आगे कहा कि पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बढ़ोतरी से गरीबों एवं किसानों के साथ साथ देश के आम लोग प्रभावित होंगे।मंहगाई तो आज चरम पर है ही आगे और भी मंहगाई बढ़ जाएगी ।श्री सिंह ने जोर देकर कहा कि यदि केंद्र सरकार द्वारा किसान विरोधी कानून एवं पेट्रोल एवं डीजल के दामों में बढ़ोतरी को केन्द्र सरकार अविलंब वापस नहीं लेती है तो राजद पूरे राज्य स्तर पर चरनबद्ध तरीके से अपना आन्दोलन जारी रखेगी एवं पूर्ण रूप से राजद किसानों के समर्थन में अग्रिम भूमिका निभाएगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजद प्रदेश अध्यक्ष अभय सिंह, उपाध्यक्ष श्यामदास सिंह, राजेश यादव, प्रदेश प्रवक्ता मोoइसलाम, स्मिता लकड़ा, अनिता यादव, युवा राजद प्रदेश अध्यक्ष र॔जन कुमार , विजय राम , राजकिशोर यादव , कमलेश यादव,जिला अध्यक्ष ,महानगर अध्यक्ष अर्जुन यादव, शौकत अंसारी ,मंतोष यादव, अंजल किशोर,इम्तेयाज हुसैन वारसी,सदाकत अंसारी, सुनिता चौधरी,सुशील कुमार,आशुतोष रंजन,पिंकी यादव, डा.मनोज, अवधेश कुमार पाल,धर्मेन्द्र सिंह, जफीर खान,हरीश तिवारी,सोनी कुमारी,ममता कुजूर,उर्मिला सोरेंग,प्रियंका सिंह,अभिषेक यादव,कृपा नंदन,राजेश्वर राय ,फहीम खान ,फिरोज अंसारी, जसीम अंसारी, अमित जयसवाल राजू गोप, विक्की यादव फरहान खान ,गायित्री देवी सहित अनेक गणमान्य नेतागण एवं कार्यकर्ता गण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Report By :- SHADAB KHAN, POLITICAL DESK, NATION EXPRESS, RANCHI