Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रिया चक्रवर्ती की लीगल टीम का नया बयान, सुशांत सिंह राजपूत की बहन पर लगाए हैरान करने वाले आरोप

0 341

एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI

सुशांत सिंह राजपूत (sushant singh rajput) और रिया चक्रवर्ती ( reha chakrobarty) का मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। दूसरी तरफ इस केस में ईडी (ed) की जांच जारी है। वे मनी लॉन्ड्रिंग (money laundring) मामले को लेकर पिछले कई दिनों से लोगों से सवाल-जवाब कर रहे हैं। सुंशात के पिता केके सिंह ने ईडी को दिए बयान में उन्होंने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत के अकाउंट (bank account)  से अवैध रूप से 15 करोड़ रुपये निकाले गए थे। अब रिया चक्रवर्ती का भी आधिकारिक बयान सामने आया है।

Rhea-Chakraborty-size - Filmy Divas

- Advertisement -

रिया की लीगल टीम ने बयान जारी कर उनका पक्ष रखा है। इस बयान के मुताबिक, रिया और सुशांत पिछले कई सालों से एक-दूसरे को जानते थे। इन सालों में दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी और दोनों बातें भी किया करते थे। अप्रैल 2019 में रिया और सुशांत एक पार्टी में मिले। इसके तुरंत बाद वे एक-दूसरे को डेट करने लगे।

Sushant singh death mystery: Troubled Sushant told Cook - spend ...

अपने बयान में रिया ने क्या कुछ कहा है चलिए बताते हैं…

  • रिया न तो आदित्य ठाकरे को जानती है और न ही कभी भी आदित्य से मिली है।
  • रिया की चुप्पी को उनकी कमजोरी नहीं समझनी चाहिए। सुशांत का परिवार शिक्षित है और परिवार में एक आईपीएस अधिकारी ओपी सिंह भी हैं। आरोपों को पूरी तरह से मनगढ़ंत और गलत उद्देश्यों के लिए गढ़ा गया है।
  • बिहार पुलिस की एफआईआर पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है। रिया अवैध जांच का हिस्सा नहीं बन सकतीं।
  • वह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच में सहयोग कर रही है। मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय दोनों को रिया के सभी वित्तीय दस्तावेजों सौंप दिए गए हैं जो स्पष्ट रूप से इस तरह के आरोपों को गलत साबित करते हैं।
  • रिया के खातों के समेत आयकर रिटर्न की जांच ईडी ने की है। अब तक उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिले हैं।
  • सुशांत के खातों से रिया ने एक रुपया भी ट्रांसफर नहीं किया है। उनके सभी आयकर रिटर्न की जांच पुलिस के साथ-साथ ईडी ने भी की है।
  • सुशांत की बहन ने दिसंबर 19 में उनके साथ छेड़छाड़ की, इसलिए आरोप महज कटुता के तरह लगाए गए हैं। रिया और सुशांत के परिवार के संबंध पहले से ही ठीक नहीं रहे हैं।
  • इस बयान में ये भी कहा गया है कि उन्हें सीबीआई जांच से किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।

 

Report By :- Muskan Singh, एंटरटेनमेंट डेस्क, NATION EXPRESS, MUMBAI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309