Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

यह झारखंड पुलिस है किसी को भी राह चलते कूट देती है! अब सिनेमा की जगह पलामू-गढ़वा में देखने को मिल रहा वर्दी वाला गुंडा

0 252

NEWS DESK, NATION EXPRESS, पांडू

पलामू पुलिस एक्शन में है. कुछ ऐसी फुर्ती दिखा रही है कि राह चलते किसी को भी पीट दे रही है. कसूर क्या है पूछने पर और भी दो जवान साथ में पिटाई करने लगते है. कहते है कि “साहब से कसूर पूछेगा” कुछ ऐसी ही तस्वीर पांडु थाना क्षेत्र के कजरु कला गाँव से निकल कर सामने आई है. पांडु पुलिस गांव के एक व्यक्ति रामाशीष राम की पिटाई कर दी है. अब इस मामले में कार्रवाई की मांग उठने लगी है.                

- Advertisement -

एक तरफ झारखंड के प्रभारी DGP अनुराग गुप्ता स्मार्ट पुलिसींग पर जोर दे रहे है. तो दूसरी तरफ दरोगा DGP  साहब के आदेश और सोच में पलिता लगाने का काम कर रहे है. तभी तो दमनकारी कार्रवाई की तस्वीर अब झारखंड में सुर्खियों में बनी है. दरअसल पांडु पुलिस ने एक दलित परिवार से आने वाले  व्यक्ति को बिना वजह पीट दिया. अब इस मामले में भाजपा ने सवाल उठाया है. साथ ही पूरे मामले को सदन में उठाने की बात कही है.

पुलिसिया कार्रवाई नहीं दमनकारी कार्रवाई कर रही पुलिस

बता दे कि गढ़वा से भाजपा विधायक सतेन्द्र नाथ तिवारी को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वह गुस्से में हो गए. सतेन्द्र तिवारी ने कहा कि सिर्फ पलामू और गढ़वा ही नहीं पूरे झारखंड में पुलिस सिर्फ लूटने में लगी है. खास कर गढ़वा और पलामू पुलिस पुलिसिया कार्रवाई नहीं बल्कि दमन कारी कार्रवाई कर रही है.कहीं ना कहीं पुलिस अधिकारियों को ऊपर से संरक्षण प्राप्त है.

BJP MLA informed the whole house about the reality of tender loot: |  सत्येंद्रनाथ ने कहा: भाजपा विधायक ने टेंडर लूट की हकीकत से पूरे सदन को  कराया अवगत : - Garhwaपुलिस कर रही वसूली

गढ़वा में पुलिस दिन रात वसूली करने में लगी है. पुलिस बेतहाशा अवैध काम को बढ़ावा दिया जा रहा है. एक फिल्म आई थी वर्दी वाला गुंडा अब ऐसी तस्वीर सच में पलामू और गढ़वा में देखने को मिल रही है. बिना लगाम के पुलिस है. सतेन्द्र ने यह भी आरोप लगाया कि सिर्फ पुलिस नहीं बल्कि पलामू और गढ़वा में सबसे भ्रष्ट अधिकारी को ही पोस्टिंग दी जाती है. अधिकारी बेचैन रहते है पलामू गढ़वा में पोस्टिंग कराने को लेकर.

पांडु का मामला सदन में उठेगा

इसी का नतीजा है कि पांडु में दलित राम आशीष राम की बेरहमी से पिटाई की गई है. विधायक ने कहा कि इस मामले में पुलिस अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई होगी चाहिए.साथ ही इस मामले को सदन में उठाने का काम करेंगे. दोषी पुलिस कर्मी पर कार्रवाई नहीं होती तो आगे की रणनीति तैयार करेंगे.

 दलित की पिटाई से आक्रोश

पांडू प्रखंड अंतर्गत कजरूकला में बीच सड़क पर उम्रदराज दलित ग्रामीण की सरेआम बेरहमी से पिटाई का मामला तूल पकड़ लिया है। इससे इलाके में पांडू थाना पुलिस के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है। इस संबंध में कजरूकला के दलित रामाशीष राम ने बताया कि वह अपने खेत की तरफ से घूमकर मुख्य पथ से होकर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान थाना प्रभारी और पुलिसकर्मी ने उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी।

घटना को लेकर विश्रामपुर विस के नवनिर्वाचित विधायक नरेश प्रसाद सिंह ने कप्तान रीष्मा रमेशन से दूरभाष पर बेगुनाह की पिटाई करनेवाले पांडू थानेदार और उनके अधीनस्थ पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई करने को कहा। इधर पांडू थाना पुलिस द्वारा सड़क पर गुजर रहे दलित ग्रामीण की दिन दहाड़े पांडू थाना प्रभारी कुमार सौरभ और सहयोगी पुलिसकर्मी द्वारा बेरहमी से पिटाई का वीडियो क्लिप वायरल होने से लोगों में पुलिस के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है। वायरल वीडियो की NATION EXPRESS पुष्टि नहीं करता।

Report By :- ANAMIKA TIWARI, NEWS DESK, NATION EXPRESS, पांडू                

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309