Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

दवाओं की कालाबाजारी कर रही जय हिंद फार्मा और आजाद मेडिकल हॉल बंद

0 438

HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

राजधानी रांची में दवाओं की काला बाजारी की सूचना मिलने पर सदर एसडीओ उत्कर्ष गुप्ता ने रविवार को रातू रोड स्थित दो मेडिकल स्टोर, हरमू रोड में एक और कांके रोड स्थित एक मेडिकल स्टोर में जाकर दवाओं के स्टॉक की जांच की। हालांकि मेडिकल स्टोर संचालक ने साफ तौर पर कहा कि उनके यहां ऑक्सीमीटर का स्टॉक नहीं है। इसके बाद कोरोना से निपटने के लिए डॉक्टर द्वारा लिखी गई दवा के स्टॉक की भी जांच की गई। स्टॉक की रिपोर्ट लेने के बाद एसडीओ वहां से निकल गए।

इधर, एसडीओ ने अल्बर्ट एक्का चौक स्थित जय हिंद फार्मा और आजाद मेडिकल हॉल को बंद करा दिया है। दोनों दुकानों पर अधिक रेट में दवा की बिक्री की जा रही थी। दो दिन पहले पीपीटी किट के लिए भी अधिक कीमत वसूले गए थे। एसडीओ ने शो कॉज करके जवाब मांगा था। मेडिकल स्टोर संचालक का जवाब संतोषप्रद नहीं होने की वजह से दुकानें बंद कराई गई।

- Advertisement -

एसडीओ ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा दवा की अधिक कीमत लिए जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। इसलिए इन दुकानों की जांच की गई है। दवा दुकानों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। ताकि एमआरपी से अधिक पर कोई भी दुकानदार दवाइयां या मेडिकल उपकरण की बिक्री नहीं कर सके। बताते चलें कि ऑक्सीमीटर, ऑक्सीजन, फ्लो मीटर, थर्मामीटर समेत कोरोना से लड़ने वाली अधिकतर दवाएं रांची में नहीं मिल रही। कुछ चुनिंदा मेडिकल स्टोर में यह उपकरण और दवाइयां उपलब्ध भी है तो मनमाना पैसा मांगा जा रहा है। आम लोग मेडिकल स्टोर की मनमानी से त्रस्त हैं।

Report By :- SHADAB KHAN, HEALTH DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309