Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

रांची के सांसद संजय सेठ के पीए का कारनामा युवती को पहले प्रेम जाल में फसाया और फिर बनाया शारीरिक संबंध पुलिस ने सांसद के पीए को यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार कर भेजा जेल

0 358

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

रांची के सांसद संजय सेठ के पीए संजीव साहू पर धुर्वा में रहने वाली एक महिला ने गुरुवार को महिला थाना में याैन शाेषण की प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी संजीव साहू काे गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि संजीव साहू ने उसे प्रेम जाल में फंसाया और निजी जिंदगी में हर तरह का सहयोग करने की बात कहते हुए शारीरिक संबंध बनाता रहा। वह विरोध भी करती रही, लेकिन आराेपी ने उसकी एक न सुनी।

आराेपी के खिलाफ महिला थाने में भादवि की धारा 376 के तहत प्रथामिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने बताया कि आराेपी से पूछताछ के बाद शुक्रवार काे काेविड जांच कराकर जेल भेजा जाएगा। आरोपी संजीव साहू ने कहा कि महिला पहले से शादीशुदा है और बच्चे भी हैं। वह भी शादीशुदा है और उनके भी बच्चे हैं। महिला ने उन पर यौन शोषण का केस क्याें दर्ज कराया और किसके कहने पर ऐसा काम किया है, यह समझ से परे है।

- Advertisement -

40-year-old held for raping 2-year-old girl in Hyderabad

आराेपी संजीव ने कहा: फाेन पर अक्सर बातें हाेती थीं

आरोपी संजीव साहू ने बताया कि उसकी लालपुर में स्टेशनरी का दुकान है। लगभग दाे वर्ष पहले उनकी महिला से पहचान हुई थी, जब वह दुकान पर सामान खरीदने आया करती थी। इसी दौरान महिला ने उनका फाेन नंबर मांगा। उसक कहना था कि धुर्वा से स्टेशनरी का सामान खरीदने आती हैंं, कभी-कभी सामान नहीं मिल पाता है।

इसलिए दुकान आने से पहले फाेन पर सामान के बारे में जानकारी ले लिया करेंगी। उन्हाेंने फाेन नंबर दे दिया। नंबर लेने के बाद वह लगातार उन्हें फोन करने लगी। हम दोनों के बीच अक्सर मोबाइल पर बातचीत होती थी। इसी दौरान महिला ने अचानक याैन शोषण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करा दी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Report By :- SHADAB KHAN, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309