Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

युवक को हुआ अपने दोस्त की बहन से प्यार, भाई ने बहन के आशिक की गला रेत कर हत्या की

0 421

CRIME DESK, NATION EXPRESS, मध्यप्रदेश

युवक को दोस्त की बहन से प्यार हो गया, जिसका पता चलने पर दोस्त ने युवक को सुनसान इलाके बुलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। दिल दहला देने वाली वारदात मध्यप्रदेश के इंदौर की है।

यहां युवक की प्रेम प्रसंग के चलते गला रेत कर हत्या कर दी गई। इसके बाद आरोपी शव को खाली पड़े प्लाट में फेंक कर फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम. वाय. अस्पताल में भिजवा दिया है।

- Advertisement -

पुलिस ने मामले की जांच शुरू की इसके बाद खुलासा हुआ तो सभी के होश उड़ गए। दरअसल यह पूरा मामला लसूडिया थाना क्षेत्र के निरंजनपुर का है। जहां पुलिस को खून में लथपथ एक शव मिला। पुलिस का कहना है कि युवक की गला रेत कर हत्या की गई है। मृतक की पहचान किशन निहारने के रूप में हुई है। परिवार वालों का कहना है कि मृतक घर से 2 दिन पहले अपने एक दोस्त अनिल पांचाल के फोन पर बुलाने पर गया था। जब देर रात तक किशन नहीं घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट लसूड़िया थाने में दर्ज कराई थी।

परिजनों का कहना है कि जिस दिन से किशन गुमशुदा हुआ, उस दिन से मृतक का दोस्त अनिल और उसका पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर फरार हो गया था। इसके बाद पुलिस को देर रात एक राहगीर से सूचना मिली कि एक खाली प्लाट में शव पड़ा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त की और शव को बरामद अस्पताल भिजवा दिया। सीएसपी राकेश गुप्ता का कहना है कि किशन नाम का लड़का मारा गया है। जांच में पाया गया कि उसके दोस्त ने उसे बुलाया और गला काटकर उसकी हत्या कर दी। यह प्रेम प्रसंग का मामला है। हम आरोपियों की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309