Nation express
ख़बरों की नयी पहचान

इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक की नसीहत : बुजुर्ग और महिलाओं का सम्मान को ध्यान में रखते हुए सेवा भाव से करे कार्य

0 147

CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

 थानेदार ने पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के साथ की बैठक

वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल के निर्देश पर डेलीमार्केट थाना प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर मधुसूदन मोदक ने थाना में उपस्थित सभी सहकर्मी पुलिस पदाधिकारियो एवं पुलिसकर्मियों के साथ थाना परिसर में एक बैठक की। बैठक में थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि हम सब पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी एक ही परिवार हैं इसलिए सब टीम भावना के साथ काम करें। उन्होंने आगे कहा कि कार्य निष्पादन करते वक्त बुजुर्गों एवं महिलाओं के साथ सम्मान पूर्वक बात करे एवं उनका काम सेवा भाव से करे तथा बच्चों एवं जनसामान्य के साथ मित्रवत व्यवहार करे।

- Advertisement -

थाना प्रभारी मोदक ने पुलिस पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि समय का पाबन्द रखिये क्योंकि समय ही आपको शांति और सफलता की ओर ले जाती है इसलिए सभी प्रकार के गश्ती व ओ0डी0 ड्यूटी ससमय प्रारम्भ करे, अनुसंधान अन्तर्गत सभी कण्डो की कांड दैनिकी ससमय अद्यतन करें ताकि कांड का निष्पादन समय पर किया जा सके। माननीय न्यायालय से निर्गत सभी प्रकार के वारंट, इस्तेहार, कुर्की का निष्पादन सही समय पर करें। अभियुक्तों की गिरफ्तारी करे, वरीय पदाधिकारियों से जो भी आदेश, निर्देश एवं जांच की जिम्मेदारी मिलती है, उनका अनुपालन करते हुए निष्पादन समय पर करें, ताकि वरीय पदाधिकारी को ससमय प्रतिवेदन भेजा जा सके। उन्होंने गस्ती के दौरान बैंक चैकिंग, पेट्रोल पंप चेकिंग करने एवं सड़क में लगे जाम हटाने का भी निर्देश दिया।


बैठक में अवर निरीक्षक सरोज मेहता, प्रदीप कुमार केशरी, अनिल पंडित, आदित्य ठाकुर, अखिलेश ठाकुर स0अ0नि0 अनिल टोप्पो एवं थाना के पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Report By :- ADITI PANDIT, CRIME DESK, NATION EXPRESS, RANCHI

Leave A Reply

Your email address will not be published.

GA4|256711309