CRIME DESK, NATION EXPRESS, छत्तीसगढ़
मां शब्द की तुलना इस संसार में किसी से नहीं की जा सकती है. मां जननी है, लेकिन क्या हो अगर मां ही अपने बच्चे की मौत का कारण बन जाए? मां शब्द को शर्मसार करने वाला एक मामला छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से सामने आया है.जहां एक मां शराब के नशे में धुत पड़ी रही और उसकी डेढ़ महीने की बच्ची भूख से तड़प कर मर गई.ये दुखद खबर शहर के सुन्दरगंज वार्ड की है. जहां राजवीर कौर नाम की महिला अपनी डेढ़ माह की बच्ची के साथ रहती है.
बहरहाल सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची.इस संबंध में कोतवाली थाना प्रभारी नवनीत पाटिल ने बताया बच्ची की मौत के मामले में आगे जांच की जा रही है. बच्ची का पोस्टमार्टम कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. इस भयानक घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा भी हो रही है.बताया जा रहा है कि जिस बच्ची की मौत हुई है उसका अभी नामकरण भी नहीं हुआ था. उस परिवार में महिला अपने पति और दो बच्चों के साथ रहती थी. इस घटना के बाद से सभी स्तब्ध है.
Report By :- RUPA SINHA, CRIME DESK, NATION EXPRESS, छत्तीसगढ़